भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को मझगांव डॉक, गार्डन रीच से मिले ₹2,323 करोड़ के नए ऑर्डर

इस ऑर्डर में भारतीय नौसेना के जहाजों पर मिसाइल सिस्टम के लिए बेस और डिपो स्पेयर की आपूर्ति शामिल है.

Source: Unsplash

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने गुरुवार को ऐलान किया कि उसे मझगांव डॉक (Mazagon Dock) शिपबिल्डर्स लिमिटेड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड से 2,323 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स मिले हैं. इस ऑर्डर में भारतीय नौसेना के जहाजों पर मिसाइल सिस्टम के लिए बेस और डिपो स्पेयर की आपूर्ति शामिल है. BEL के बयान के अनुसार स्पेयर जहाज पर मौजूद मिशन-क्रिटिकल उपकरणों का ऑपरेशन जारी रखेंगे.

इससे पहले भी बड़े ऑर्डर्स मिले

एक दिन पहले नवरत्न रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम ने कहा था कि उसने 16 मई को आखिरी डिस्कलोजर के बाद से 537 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर्स हासिल किए हैं. अहम ऑर्डर्स में कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, जहाज के लिए एडवांस्ड कंपोजिट कम्युनिकेशन सिस्टम, जैमर, सॉफ्टवेयर, सिम्युलेटर अपग्रेड, स्पेयर और टेस्ट रिग शामिल हैं.

इससे पहले कंपनी ने कहा था कि उसे प्रोजेक्ट कुशा से 40,000 करोड़ रुपये तक के संभावित ऑर्डर की उम्मीद है. ये S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का स्वदेशी विकल्प है. कंपनी ने कहा था कि वो इस परियोजना पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के साथ पार्टनर के रूप में काम कर रही है.

FY26 में 55,000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स की उम्मीद

कंपनी के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज जैन ने मार्च तिमाही की अर्निंग कॉल के दौरान कहा था, 'हम DRDO के साथ पार्टनर हैं और संयुक्त तौर पर कुशा के कई सब-सिस्टम्स को डेवलप कर रहे हैं, मुख्य तौर पर विभिन्न प्रकार के रडार और कंट्रोल सिस्टम्स.'

सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी को FY26 में 55,000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स और 15% की न्यूनतम रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है. घोषणा के बाद BSE पर BEL का शेयर 0.96% चढ़कर 394.35 रुपये पर बंद हुआ. जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स में 0.55% की तेजी आई. पिछले 12 महीनों में इसमें 51% और सालाना आधार पर 34% की तेजी आई है.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी पर नजर रखने वाले 28 विश्लेषकों में से 24 ने स्टॉक को BUY रेटिंग दी है, एक ने HOLD की सिफारिश की है और तीन ने SELL की सलाह दी है.

Also Read: बीईएल को आकाश वेपन सिस्टम्स, अन्य से 5,900 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले