भारती टेलीकॉम ने बॉन्ड के जरिए जुटाए ₹11,150 करोड़, जानें क्या है कंपनी का प्लान?

भारती एंटरप्राइजेज की होल्डिंग कंपनी ने तीन, चार, पांच, सात और 10 साल में और 15 नवंबर 2027 को मैच्योर होने वाले छह बॉन्ड्स बेचे.

Source: NDTV Profit

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की होल्डिंग कंपनी भारती टेलीकॉम (Bharti Telecom) ने अब तक के अपने सबसे बड़े बॉन्ड इश्यू से 11,150 करोड़ रुपये (1.33 अरब डॉलर) जुटाए हैं. NDTV प्रॉफिट को मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया है. भारती एंटरप्राइजेज की पैरेंट कंपनी ने तीन, चार, पांच, सात और 10 साल में और 15 नवंबर 2027 को मैच्योर होने वाले छह बॉन्ड्स बेचे.

उपरोक्त लोगों ने बताया कि इन बॉन्ड को पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया और इनमें म्यूचुअल फंड, पेंशन फंड और बीमा कंपनियों की ओर से सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिली है.

Also Read: क्या महंगा होगा मोबाइल डेटा? टेलीकॉम टैरिफ बढ़ाने की जरूरत पर बोले सुनील भारती मित्तल

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि कंपनी को एक्सचेंजों पर 22,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोलियां मिलीं और औसत कट ऑफ तय कूपन से 5 बेसिस प्वाइंट कम था.

इन बॉन्ड जारी करने पर कूपन 8.25-8.9% की रेंज में थे. क्रिसिल रेटिंग्स द्वारा AA+ रेटिंग वाले बॉन्ड 5 नवंबर को आवंटित किए जाएंगे. इस बॉन्ड इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग निवेश करने और ऐसे निवेशों के संबंध में सभी लेनदेन लागतों के भुगतान के लिए किया जाएगा.

बार्कलेज बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक इस बॉन्ड जारी करने के प्रमुख मैनेजर हैं. दिसंबर 2023 में कंपनी ने दो, तीन और पांच साल में मैच्योर होने वाले तीन बॉन्ड के जरिए 8,000 करोड़ रुपये जुटाए थे. भारती टेलीकॉम दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड की मूल कंपनी है.

भारती एयरटेल का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 12% गिरा, जो विश्लेषकों के अनुमान से कम है.

सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, एयरटेल ने जुलाई-सितंबर की अवधि में 4,153 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछली तिमाही में ये 4,159 करोड़ रुपये था. ब्लूमबर्ग द्वारा ट्रैक किए गए विश्लेषकों का अनुमान 4,398 करोड़ रुपये था.

भारती एयरटेल का शेयर 1.56% गिरकर 1,591.25 रुपये पर बंद हुआ. ये पिछले 12 महीनों में 70.82% और साल-दर-साल आधार पर 54.03% बढ़ा है.

Also Read: TRAI Data: BSNL ने बजाई एयरटेल और जियो के लिए खतरे की घंटी! 2 महीने में जोड़े 54 लाख कस्टमर