तुर्की एयरलाइंस को झटका, सरकार ने इंडिगो को एयरलाइंस के साथ लीज खत्म करने के लिए दिया सिर्फ 3 महीने का समय

सरकार ने इंडिगो को तुर्की एयरलाइंस के साथ लीज समझौता समाप्त करने के लिए कहा है.

IndiGo 10% कर्मचारियों की करेगी छंटनी.

तुर्की एयरलाइंस को बड़ा झटका लगा है. इंडिगो (Indigo) को तुर्की एयरलाइंस से डंप लीज के तहत दो बोइंग विमानों को संचालित करने के लिए सरकार ने सिर्फ तीन महीने का एक्सटेंशन दिया है. सरकार ने इंडिगो को तुर्की एयरलाइंस के साथ डंप लीज समझौता समाप्त करने के लिए कहा है.

ये एक्सटेंशन भारतीय यात्रियों के हितों की रक्षा के लिए दिया गया है और ये स्पष्ट कर दिया गया है कि आगे और एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा.

इंडिगो को 31 अगस्त तक 3 महीने का अंतिम विस्तार दिया गया है. बता दें, इंडिगो ने 6 महीने का विस्तार मांगा था.

इंडिगो, तुर्की एयरलाइंस से लीज पर लिए गए दो बोइंग 777 का संचालन करती है. इससे पहले, सरकार ने तुर्की की कंपनी Celebi का सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द कर दिया था.

एविएशन रेगुलेटर DGCA ने कहा कि यात्रियों को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए इंडिगो को डंप लीज वाले विमानों के लिए 31 अगस्त 2025 तक तीन महीने का एक अंतिम एक्सटेंशन दिया गया है. इस बीच इंडिगो को कोई वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी.

Also Read: भारत ने तुर्की की एयरपोर्ट सर्विस कंपनी CELEBI की सिक्योरिटी क्लीयरेंस की रद्द; GMR और अदाणी एयरपोर्ट्स ने भी किया कॉन्ट्रैक्ट खत्म