दिवाली में सिर्फ चंद दिन ही बचे हैं, बाजार में रौनक है, लड़ियां और लाइट्स से बाजार पटना शुरू हो चुके हैं, लोग पहली फुर्सत में शॉपिंग करने का प्लान बना रहे हैं. दिवाली का त्योहार ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए भी बड़ा मौका होता है. इसलिए लोगों को अपनी तरफ खींचने के लिए नए-नए ऑफर्स दे रही हैं. इसी कोशिश में जोमैटो की कंपनी ब्लिंकिट ने ग्राहकों के लिए EMI की सुविधा शुरू की है.
यानी ब्लिंकिट के ग्राहक शॉपिंग के बाद अब किस्तों में भुगतान कर सकते हैं लेकिन ये सर्विस सिर्फ 2,999 रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर दी जाएगी. इसकी जानकारी खुद कंपनी के CFO अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. उन्होंने कहा कि, 'हमारा मानना है कि इससे लोगों की खर्च करने की क्षमता में सुधार होगा और ग्राहकों के लिए बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करना संभव होगा'
हालांकि कुछ चीजों की खरीदारी पर ये EMI सुविधा लागू नहीं होगी, जैसे सोने और चांदी के सिक्कों की खरीद पर आपको इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा.
इन कार्ड्स मिलेगी EMI की सुविधा
ये EMI योजना सिर्फ 12 महीने के लिए है. HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 16% ब्याज दर और 99 रुपये प्रोसेसिंग फीस है.
SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 15% ब्याज दर और 99 रुपये प्रोसेसिंग फीस है.
ICICI बैंक के कार्ड पर 15.9% ब्याज दर और 99 रुपये प्रोसेसिंग फीस है
कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 199 रुपये प्रोसेसिंग फीस के साथ 16% ब्याज दर है.
एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 16% ब्याज दर के साथ 1% प्रोसेसिंग फीस चुकानी पड़ती है.
RBL बैंक के कार्ड पर 13% ब्याज दर के साथ 199 रुपये प्रोसेसिंग फीस है.
30 से ज्यादा शहरों में है मौजूदगी
साल 2013 में शुरू हुई कंपनी ब्लिंकिट को पहले ग्रोफर्स के नाम से जाना जाता था. कंपनी का मुख्यालय गुरुग्राम में है. मौजूदा समय में ब्लिंकिट स्विगी इंस्टामार्ट, जेप्टो क्विक ई-कॉमर्स कंपनियों की कंपटीटर है. कंपनी हर दिन 1.25 लाख ऑर्डर डिलीवर कर रही है. वर्तमान में देश के 30 शहरों में ब्लिंकिट की मौजूदगी है.