बुक माय शो (BookMyShow) के FY23 में रेवेन्यू और प्रॉफिट में कई गुने का इजाफा हुआ है. ये एंटरटेनमेंट टिकटिंग प्लेटफॉर्म कोरोना (Covid-19 Pandemic) के दौरान आई मुश्किलों से अब पूरी तरह उबर चुका है. बुक माय शो को चलाने वाली कंपनी प्लेटफॉर्म बिग ट्री एंटरटेनमेंट के नाम पर रजिस्टर है. इसका FY23 में रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस करीब 975.5 करोड़ रुपये रही है.
इसमें FY22 से मुकाबले तीन गुने से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. FY22 में कंपनी की आय 277 करोड़ रुपये थी.
साल 2007 में शुरू हुआ था प्लेटफॉर्म
कंपनी को FY23 में 85.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. इससे पहले FY22 में उसे 92.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी का कुल आय 1,000 करोड़ रुपये के पार चली गई है. FY23 में ये 1,026 करोड़ रुपये रहा. बुक माय शो को साल 2007 में भारत के पहले टिकटिंग एग्रीगेटर के तौर पर शुरू किया गया था.
इसके निवेशकों में Accel, नेटवर्क 18 और TPG ग्रोथ भी शामिल हैं.