UK की सरकार टाटा स्टील को दे सकती है 50 करोड़ पाउंड का अनुदान

इस समझौते को ब्रिटेन में ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव सरकार के दौरान किया गया था, जिसे अब वर्तमान की कीर स्टार्मर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी ने बनाए रखने का वादा किया था.

Source: Canva

ब्रिटिश ब्रॉडकास्ट कंपनी यानी BBC की खबर के मुताबिक स्टील निर्माता कंपनी टाटा स्टील को ब्रिटेन की स्टार्मर सरकार से 500 मिलियन पाउंड यानी करीब 12,865 करोड़ रुपये का अनुदान मिल सकता है.

ब्रिटेन की सरकार ग्रीन-स्टील बनाने वाली फर्नेस में बदलने के लिए अपनी 1.2 बिलियन पाउंड की फर्नेस को अनुदान देने के लिए एक समझौते की घोषणा करने की तैयारी कर रही है.

स्टीलवर्कर्स के भविष्य की चिंता

इस समझौते पर ब्रिटेन सरकार का कहना है कि, पोर्ट टैलबोट के स्टीलवर्कर्स के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए टाटा स्टील को 500 मिलियन पाउंड के सहायता पैकेज की घोषणा की जा सकती है.

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समझौते से भविष्य के निवेशों पर आश्वासन मिलने की संभावना है, जिसमें पोर्ट टैलबोट में निवेश भी शामिल है. इस समझौते को ब्रिटेन में ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव सरकार के दौरान किया गया था, जिसे अब वर्तमान की कीर स्टार्मर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी ने बनाए रखने का वादा किया था.

ब्रिटेन के मंत्री साउथ वेल्स में स्टील प्रोडक्शन चालू रखने के लिए कई समितियों और टाटा स्टील से बात कर रहे हैं.

श्रमिकों के भविष्य के लिए सरकार का फैसला

देश की सबसे बड़ी स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा स्टील के पास ब्रिटेन के साउथ वेल्स में स्थित एक विशाल स्टील कारखाने का मालिकाना हक है. जिसमें ब्रिटेन के लगभग 8,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. एक साल पहले कंपनी ने ब्रिटेन सरकार को चेतावनी दी की अगर सरकार की ओर से किसी वित्तीय सहायता पैकेज पर सहमति नहीं बनी तो मजबूरन उन्हें अपनी साइट बंद करनी पड़ेगी, आखिर में सरकार कंपनी को 12,865 करोड़ रुपये का अनुदान देेने की योजना बना रही है

UK में 7 जगहों पर है कंपनी का संचालन

टाटा स्टील लिमिटेड ब्रिटेन में 7 अलग-अलग जगहों पर स्टील मैन्युफैक्चरिंग, कच्चे माल और रोलिंग मिल्स का संचालन करती है. ये सात जगहें हैं- पोर्ट टैलबोट, कोर्बे, लैनवर्न, ट्रोस्ट्रे, हार्टलेपूल, शॉटन और शेपफेल. जुलाई में कंपनी ने पोर्ट टैलबोट में स्थित अपनी दो स्टील फर्नेस में से एक को बंद कर दिया था.

बीते 12 महीने में टाटा स्टील का शेयर 13.98% और YTD 6.9% बढ़ा है.

Also Read: Apple ने लॉन्च की iPhone 16 सीरीज, A18 बायोनिक चिप के साथ बेहतर फीचर्स; जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ