ब्रुकफील्ड भारती ग्रुप की 4 एसेट्स में 50% खरीदेगी हिस्सेदारी, जानिए कितने करोड़ में होगी डील?

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सौदे का एंटरप्राइज वैल्यू 60,000 करोड़ रुपये है.

Brookfield India REIT's Candor TechSpace in Rajarhat, Kolkata (Source: Company website)

ब्रुकफील्ड इंडिया (Brookfield India) रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) दिल्ली-NCR में भारती ग्रुप की चार एसेट्स में 1,228 करोड़ रुपये में 50% हिस्सेदारी खरीदेगी. 3.3 मिलियन वर्ग फुट के कमर्शियल पोर्टफोलियो में हिस्सेदारी 300 रुपये/ यूनिट पर प्रेफरेंशियल इश्यू के माध्यम से एक्वायर की जाएगी.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सौदे की एंटरप्राइज वैल्यू 60,000 करोड़ रुपये है. भारती ग्रुप से बाकी 50% हिस्सेदारी हासिल करने का पहला अधिकार ब्रुकफील्ड के पास होगा.

इस अलॉटमेंट के बाद, सुनील मित्तल के स्वामित्व वाला ग्रुप REIT में दूसरा सबसे बड़ा शेयर होल्डर बन जाएगा.

Also Read: रिलायंस इंडस्ट्रीज का ब्रुकफील्ड के साथ करार, रिन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में मिलकर करेंगे काम

ब्रुकफील्ड इंडिया REIT वर्ल्डमार्क दिल्ली, एयरटेल सेंटर, वर्ल्डमार्क गुरुग्राम और पवेलियन मॉल सहित इन प्राइम फ्रंट ऑफिस एसेट्स के अधिग्रहण के साथ दिल्ली में एंट्री करेगी.

कंपनी ने कहा कि रियल एस्टेट के लिए स्केल, डायवर्सिफिकेशन और अधिग्रहण के मामले में ये सौदा फायदेमंद रहेगा. इस ट्रांजैक्शन से ऑपरेटिंग एरिया में 16% और कंसोलिडेटेड ग्रॉस एसेट वैल्यू 22% की बढ़ोतरी होगी.

ब्रुकफील्ड इंडिया एक कमर्शियल पोर्टफोलियो का अधिग्रहण करेगी जिसमें भारती एयरटेल, अर्न्स्ट एंड यंग और मित्सुई एंड कंपनी जैसे प्रमुख किरायेदार शामिल होंगे.