शिल्‍पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर गोल्‍ड स्‍कीम के जरिए धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट ने दिया जांच का आदेश

पृथ्वीराज कोठारी ने कहा, 'उन्‍होंने 5 साल के लिए 90.38 लाख रुपये का निवेश किया. कहा गया था कि 5 किलो सोना मिलेगा.'

Source: X@indorinerd

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ एक गोल्‍ड स्‍कीम के जरिए धोखाधड़ी करने के आरोप लगे हैं. इस मामले में मुंबई की एक कोर्ट ने पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया है.

समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, रिद्धि सिद्धि बुलियंस के MD पृथ्वीराज कोठारी ने कोर्ट से इस मामले में शिकायत की है, जिसके मुताबिक, इस मामले में शिल्‍पा शेट्टी और राज कुंद्रा के अलावा अन्‍य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.

BKC पुलिस करेगी जांच

मामले की सुनवाई कर रहे अपर सत्र न्‍यायाधीश (Additional Session Judge) NP मेहता ने कहा है कि कुंद्रा दंपती की कंपनी सतयुग गोल्ड प्राइवेट (Satyug Gold Pvt Ltd.) के साथ ही इसके दो डायरेक्‍टर्स और एक कर्मचारी के खिलाफ प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध (Prima Facie Cognizable Offence) का मामला बनता है. कोर्ट ने BKC पुलिस स्टेशन को कोठारी की शिकायत पर जांच का निर्देश दिया.

2014 में शुरू की गई थी स्‍कीम

एडिशनल सेशन जज ने पुलिस से कहा कि अगर जांच में संज्ञेय अपराध पाया जाता है तो धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात की धारा लगाते हुए प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाए. वकील हरिकृष्ण मिश्रा और विशाल आचार्य के माध्यम से दायर शिकायत में कोठारी ने कहा है कि कुंद्रा दंपती ने 2014 में एक योजना शुरू की थी.

90 लाख निवेश, 5 किलो गोल्‍ड का वादा

कोठारी ने शिकायत में कहा गया है कि एक फर्जी योजना बनाकर आरोपितों ने साजिश रची और लोगों के साथ विश्वासघात किया. पृथ्वीराज कोठारी ने कहा, 'आरो‍पियों ने जो स्‍कीम बनाई थी, उसमें उन्‍होंने 5 साल के लिए 90.38 लाख रुपये का निवेश किया. उन्‍हें आश्‍वासन दया गया था कि 2 अप्रैल 2019 को 24 कैरेट का 5,000 ग्राम यानी 5 किलो सोना वितरित किया जाएगा. हालांकि मैच्‍योरिटी डेट को या उसके बाद कभी भी गोल्‍ड नहीं दिया गया.'

बढ़ सकती हैं कुंद्रा दंपती की मुश्किलें

इसी साल की शुरुआत में राज कुंद्रा, पोंजी स्कीम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के रडार पर आए थे. इस मामले में जांच एजेंसी ने मुंबई में शिल्पा शेट्टी के नाम पर रजिस्‍टर्ड फ्लैट समेत 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की. इससे पहले पोर्नोग्राफी केस में भी राज कुंद्रा का नाम सामने आया था. अब गोल्‍ड स्‍कीम के जरिए धोखाधड़ी केस, उनकी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. बहरहाल, खबर लिखे जाने तक इस मामले में कुंद्रा दंपती की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

Also Read: World Gold Council Report: दुनिया भर में 6% घटी सोने की मांग, लेकिन भारत में चमका गोल्‍ड