Byju's ने एडवाइजरी काउंसिल का किया गठन, कारोबार जगत के ये दो दिग्गज देंगे सलाह

Byju's ने कहा कि काउंसिल उसे अहम मुद्दों पर मदद करेगी, जो कंपनी के भविष्य को तय करेंगे.

Source : Facebook/Linkedin

तमाम संकटों से घिरी एडटेक कंपनी Byju's ने एक सलाहकार परिषद् (advisory council) का गठन किया है, जिसमें रजनीश कुमार और TV मोहनदास पाई (TV Mohandas Pai) सदस्य हैं. कंपनी इन दिनों, वित्तीय और कॉरपोरेट मिसगवर्नेंस से जुड़ी मुश्किलों से गुजर रही है.

रजनीश कुमार मौजूदा समय में भारतपे के चेयरपर्सन हैं. जबकि पाई इंफोसिस लिमिटेड के पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हैं. इसके साथ पाई प्राइवेट इक्विटी फंड Aarin कैपिटल भी चलाते हैं. वो Byju's के शुरुआती निवेशकों में से भी एक हैं.

कंपनी को देंगे सलाह और मार्गदर्शन

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि ये काउंसिल बायजूज के बोर्ड और उसके CEO बायजू रवींद्रन को सलाह और मार्गदर्शन करने में अहम भूमिका निभाएगी. बयान के मुताबिक, काउंसिल उसे अहम मुद्दों पर मदद करेगी, जो कंपनी के भविष्य को तय करेंगे.

Byju's ने कहा कि नियुक्ति का मकसद फाइनेंशियल गवर्नेंस की व्यवस्था को बढ़ाना और सस्टेनेबल ग्रोथ के लिए एक्सपर्ट की सलाह का फायदा उठाना है.

रजनीश कुमार ने कहा कि बायजू और दिव्या के साथ मेरी चर्चा ने मुझे विश्वास दिलाया है कि वो कंपनी के गवर्नेंस स्ट्रक्चर को ठीक करने के लिए समर्पित तौर पर कोशिशें कर रहे हैं.

गुरुवार को ही खबर आई थी कि Byju's ने अपग्रेड (upGrad) के पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अर्जुन मोहन को अंतरराष्ट्रीय कारोबार का CEO नियुक्त किया है. PTI ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि रवींद्रन Byju's ग्रुप के CEO बने रहेंगे और मृणाल मोहित भारतीय कारोबार के प्रमुख बने रहेंगे.

Also Read: बायजूज ने अपग्रेड के पूर्व चीफ अर्जुन मोहन को इंटरनेशनल बिजनेस का CEO नियुक्त किया

इससे पहले कंपनी के ऑडिटर डेलॉयट और कंपनी में मुख्य निवेशकों का प्रतिनिधित्व करने वाले बोर्ड के तीन सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था. कंपनी अपने कर्जदाताओं के साथ $1.2 बिलियन के टर्म लोन B के चलते कानूनी लड़ाई में भी फंसी है.

Also Read: Byju's के खाते खंगालेगी सरकार, अकाउंट बुक्स की जांच के आदेश