Byju's में नहीं थम रहा छंटनी का सिलसिला, अब 100 कर्मियों को निकाला

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले दो महीनों के दौरान बायजूज ने 200 नए प्रोफेशनल्स को पोस्ट-सेल डिवीजन में नियुक्त किया है.

Source: Canva

एडटेक की दिग्गज कंपनी बायजूज (Byju's) ने 100 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. संकट के दौर से गुजर रहे इस स्टार्टअप के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बायजूज के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि पीरियोडिकल परफॉर्मेंस रिव्यू के आधार, 100 लोग उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और उन्हें पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए निकाल दिया गया है.

लागत में कटौती करना मकसद नहीं: बायजूज

प्रवक्ता ने आगे कहा कि पिछले दो महीनों के दौरान बायजूज ने 200 नए प्रोफेशनल्स को पोस्ट-सेल डिवीजन में नियुक्त किया है. उन्हें इस डिवीजन को बढ़ाने की प्रतिबद्धता के तहत नियुक्त किया गया है.

उन्होंने कहा कि 100 लोगों को निकालने का ये कदम प्रदर्शन के आधार पर विचार करके लिया गया है और ये किसी भी तरह से लागत में कटौती करने की कोशिश नहीं है.

जहां बायजूज ने कहा कि छंटनी से सिर्फ 100 कर्मचारियों पर असर पड़ा है. वहीं, मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 400 कर्मचारियों की छंटनी की गई है.

पिछले 12 महीनों में, बायजूज ने कम से कम 3,500 कर्मचारियों की छंटनी की है.

नहीं कम हो रहीं कंपनी की मुश्किलें

एक समय पर स्टार्टअप की स्थिति बेहद अच्छी थी. लेकिन अब इसका कर्जदाताओं के साथ 1.2 बिलियन डॉलर का लोन चुकाने को लेकर टकराव चल रहा है.

कंपनी के ऑडिटर डेलॉयट और कंपनी में मुख्य निवेशकों का प्रतिनिधित्व करने वाले बोर्ड के तीन सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा कई प्रमुख निवेशकों द्वारा वैल्यूएशन में कटौती, ED की सर्च, छंटनी और फाइनेंशियल रिजल्ट में देरी ने भी स्टार्टअप के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं.

Also Read: Byju's Saga: ऊंची दुकान, फीके पकवान, रवींद्रन का 'ड्रीम' 12 साल में हुआ धड़ाम !