आर्थिक तंगी के बीच बायजूज ने हेडक्वार्टर छोड़ सभी दफ्तर खाली किए: सूत्र

नाम ना छापने की शर्त पर जानकारों ने बताया कि बायजूज ने अपने ऑफिस कॉन्ट्रैक्ट फिर से बहाल नहीं किए हैं. लेकिन कंपनी के करीब 300 ट्यूशन सेंटर चालू रहेंगे.

Source: Company Website

एडटेक फर्म बायजूज (Byju's) ने बेंगलुरु स्थित मुख्यालय छोड़कर देश के सभी ऑफिस खाली कर दिए हैं. दरअसल तमाम आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रही बायजूज अपनी ऑपरेशनल कॉस्ट कम करने की कोशिश कर रही है.

मामले से जुड़े दो जानकारों के मुताबिक, IBC नॉलेज पार्क को छोड़कर बेंगलुरु और पूरे भारत में सभी दफ्तरों को खाली कर दिया गया है. IBC नॉलेज पार्क में 1,000 कर्मचारी काम करना जारी रखेंगे.

ट्यूशन सेंटर चलते रहेंगे

नाम ना छापने की शर्त पर जानकारों ने बताया कि ये प्रक्रिया बीते 6-8 महीनों से जारी है और बायजूज ने अपने कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किए हैं. लेकिन बायजूज के करीब 300 ट्यूशन सेंटर, जहां 6 से 10वीं क्लास के बच्चे आकर ट्यूशन पढ़ते हैं, उन्हें बंद नहीं किया गया है.

उन्होंने बताया कि बायजूज के बाकी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम मोड पर रहेंगे. बता दें बायजूज में फिलहाल करीब 14,000 कर्मचारी काम करते हैं.

वर्किंग कैपिटल की दिक्कतों से जूझ रही है बायजूज

बायजूज वर्किंग कैपिटल की कमी से भी जूझ रही है और कंपनी अपने सभी कर्मचारियों को फरवरी की वेतन देने में नाकामयाब रही है. कंपनी का कहना है कि वेतन भुगतान ना कर पाने की स्थिति फंड की ब्लॉकेज से बनी है, जबकि कंपनी राइट इश्यू के जरिए 200 मिलियन डॉलर जुटा चुकी है.

बायजूज ने लगातार दूसरे साल करीब एक बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान दर्ज किया है.AFY22 में कंपनी का घाटा 8,240 करोड़ रुपये था, जबकि FY23 में ये बढ़कर 8,553 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में इंसॉल्वेंसी की 5 याचिकाएं भी दायर की गई हैं.

Also Read: बायजूज ने अपने 25% कर्मचारियों को दी फुल सैलरी, बाकियों को आंशिक पेमेंट

जरूर पढ़ें
1 FY25 में सेल्स में गिरावट के लिए पूरी तरह तैयार है McDonald's India, लेकिन क्या है वजह?
2 कम नहीं हो रहीं Byju's की मुश्किलें, अब सेल्स कर्मचारियों को सिर्फ रेवेन्यू के बेसिस पर मिलेगी सैलरी
3 NCLT ने बायजूज पर लगाया जुर्माना, दिवालिया याचिका का जवाब नहीं देने पर हुआ एक्शन
4 बायजूज में शुरू हुआ छंटनी का दूसरा दौर, 500 कर्मचारियों को निकाला जाएगा