केनरा बैंक ने सिंडिकेट बैंक के लिए सभी अवधि के कर्ज के लिये कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) घटा दी है. नई दरें मंगलवार से प्रभावी होंगी. सिंडिकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में हुआ है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने एक साल की अवधि वाले कर्ज के लिये 0.35 प्रतिशत, छह महीने की अवधि वाले कर्ज के लिये 0.30 प्रतिशत, तीन महीने की अवधि के लिये 0.2 प्रतिशत और एक महीने तथा एक दिन के लिये ब्याज में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है.
ADVERTISEMENT
बयान के अनुसार रेपो दर से संबद्ध ब्याज दर (आरएलएलआर) 0.75 प्रतिशत घटाकर 8.05 प्रतिशत से 7.30 प्रतिशत कर दिया गया है. नई दरें मंगलवार से प्रभावी होंगी.