अमेरिका स्थित निजी इक्विटी फर्म कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) ने यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी को घटा दिया है. कार्लाइल ग्रुप ने बैंक के 41 करोड़ शेयर या 1.3% हिस्सेदारी बेच दी है. कार्लाइल ग्रुप ने ये 2022 में ₹13.78/ शेयर के भाव पर ये हिस्सेदारी खरीदी थी.
NSE पर मौजूद बल्क डील डेटा के मुताबिक, कार्लाइल ग्रुप की एक यूनिट ने YES बैंक में 41 करोड़ शेयर 21.68 रुपये/ शेयर के भाव पर बेचे हैं.
एक्सचेंज पर अभी शेयर बेचने वालों की डिटेल ही उपलब्ध है. कार्लाइल ने अपनी सब्सिडियरी CA Basque इन्वेस्टमेंट्स के जरिए हिस्सेदारी बेची है. मार्च 2025 तिमाही के अंत तक इस यूनिट के पास YES बैंक में 6.84% हिस्सेदारी थी.
फंड रेजिंग और SMBC के निवेश प्लान की घोषणाओं के बीच यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों में पिछले 3 दिनों से जो उछाल देखा जा रहा था, उस पर मंगलवार को ब्रेक लग गया. YES बैंक के शेयरों में लगभग 10% से ज्यादा की गिरावट देखी गई. सोमवार को 23.28 रुपये के भाव पर क्लोज हुआ शेयर मंगलवार सुबह ₹21.26 पर ट्रेड कर रहा था, जो कि दोपहर एक बजे और फिसलकर 20 रुपये के करीब पहुंच गया था.