एडवांस टैक्स कलेक्शन 27.34% बढ़ा, ₹1.48 लाख करोड़ पर पहुंचा

चालू वित्त वर्ष में कुल 53,322 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है.

FY25 में ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Gross Direct Tax collections) में 22.19% की ग्रोथ हुई है. जबकि FY25 में एडवांस टैक्स कलेक्शन (Advance Tax collections) ₹1.48 लाख करोड़ रहा, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 27% ज्यादा है.

अगर नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Net Direct Tax collections) की बात करें तो FY25 में 20.99% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, चालू वित्तवर्ष में कुल 53,322 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है. इसके साथ ही सरकार का एडवांस टैक्स कलेक्शन रिकॉर्ड 1.48 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 22.19% की ग्रोथ

  • FY 25 में ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 22.19% की हुई ग्रोथ

  • FY25 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 20.99% बढ़ा

  • FY25 में एडवांस टैक्स कलेक्शंस 27.34% बढ़ा

  • FY25 में एडवांस टैक्स कलेक्शन ₹1.48 लाख करोड़ रहा

  • FY25 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन ₹4.62 लाख करोड़ रहा

  • ₹53,322 करोड़ रुपये रहा रिफंड

FY25 में 17 जून 2024 तक ₹53,322 करोड़ रुपये का रिफंड भी जारी किया गया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान जारी किए गए रिफंड से 33.70% अधिक हैं.

FY25 में 17 जून तक प्रोविजनल एडवांस टैक्स कलेक्शन सालाना आधार पर 27.34% बढ़कर 5.15 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसमें से कारपोरेशन टैक्स (CIT) 2.26 लाख करोड़ रुपये पर रहा. जबकि पर्सनल टैक्स कलेक्शन (PIT Tax) और सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स मिलकर 2.88 लाख करोड़ रुपये है.