ChatGPT की ट्रेनिंग के लिए पर्सनल डेटा चुराने के आरोप, OpenAI के खिलाफ मुकदमा, माइक्रोसॉफ्ट को भी घसीटा!

अदालत से OpenAI के प्रोडक्‍ट्स के कमर्शियल इस्‍तेमाल और इसके डेवलपमेंट पर अस्‍थायी रूप से रोक लगाने की मांग की गई है.

Source: Reuters/Canva

इChatGPT पर एक बार फिर पर्सनल इंफॉर्मेशन यानी व्‍यक्तिगत डेटा चोरी के आरोप लगे हैं. इस बार अमेरिका में कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्‍को की अदालत में ChatGPT क्रिएटर OpenAI के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, गुमनाम लोगों के एक समूह ने अदालत में ये केस किया है. मुकदमे में दावा किया गया है कि OpenAI अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की ट्रेनिंग के लिए 'बड़ी मात्रा में' व्‍यक्तिगत जानकारियां चुरा रहा है.

माइक्रोसॉफ्ट को भी घसीटा!

OpenAI में कथित तौर पर 13 बिलियन डॉलर के निवेश की योजना बना रही दिग्‍गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को भी इस मुकदमे में प्रतिवादी बनाया गया है. हालांकि अबतक ये स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है कि अदालत इस मुकदमे के आधार पर कानूनी कार्यवाही आगे बढ़ाने के लिए सहमत है या नहीं.

OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्‍ताओं ने फिलहाल इस मुकदमे को लेकर ब्‍लूमबर्ग के कॉल या ईमेल का तुरंत जवाब नहीं दिया है.

3 बिलियन डॉलर का नुकसान?

सैन फ्रांसिस्को की फेडरल कोर्ट में बुधवार को दायर मुकदमे में क्लार्कसन लॉ फर्म ने कहा कि वादियों के बारे में उनके व्यवसायों या हितों के अनुसार पता चल सकता है, लेकिन उनके खिलाफ प्रतिक्रिया के डर से केवल शुरुआती अक्षरों से ही उन्‍हें पहचाना जाए. उन्‍होंने 3 बिलियन डॉलर के संभावित नुकसान का हवाला दिया है.

क्‍या हैं आरोप?

157 पन्नों के लॉ-सूट में कहा गया है कि OpenAI ने गुप्‍त रूप से इंटरनेट से 300 बिलियन शब्‍दों को हटाकर गोपनीयता कानून का उल्‍लंघन किया है. इसने बिना सहमति लिए 'किताबों, लेखों, वेबसाइट्स और पोस्‍ट' से निजी जानकारियों का इस्तेमाल किया है. इसमें तीखी भाषा का इस्‍तेमाल करते हुए कंपनी पर 'सभ्‍यता के पतन' (Civilizational Collapse) का आरोप लगाया गया है.

डेटा के बदले कोई मुआवजा नहीं!

मुकदमे में दावा किया गया है कि कंपनी ने इंटरनेट पर एक्सचेंज होने वाले डेटा को 'सीज' कर लिया है. इसके लिए कंपनी ने यूजर्स को न तो नोटिस दिया और न ही उनसे सहमति ली. इस डेटा के लिए उसने यूजर्स को कम्पनसेशन भी नहीं दिया है.

Also Read: PM मोदी से मिले सैम ऑल्टमैन, AI रेगुलेशन से टेक इकोसिस्टम पर हुई बात

डेटा के गलत इस्‍तेमाल का खतरा!

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने लाखों यूजर्स का पर्सनल डेटा अपनी टेक्नोलॉजी को विकसित करने के लिए इस्तेमाल किया है. ऐसा करके कंपनी ने उन लोगों को एक अनजाने खतरे में डाल दिया है. कंपनी पर सभी उम्र के यूजर्स का इंटरनेट पर उपलब्ध डेटा, चोरी करने और उसका गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है.

OpenAI के लिए चुनौतियां ही चुनौतियां

पिछले काफी समय से ChatGPT चुनौतियों, आरोपों और गलत इस्‍तेमाल के खतरे जैसी चुनौतियों से जूझ रहा है. अमेरिकी कांग्रेस, AI की संभावनाओं और खतरों पर बहस कर रही है. OpenAI के CEO सैम ऑल्‍टमैन ने खुद पिछले महीने कांग्रेस के सामने पेशी के दौरान AI के रेगुलेशन की अपील की थी.

उन्‍होंने भी माना था कि AI के लिए रेगुलेशन जरूरी है. ये मुकदमा उनके लिए नई चुनौती है, क्‍योंकि वादी ने अदालत से OpenAI के प्रोडक्‍ट्स के कमर्शियल इस्‍तेमाल और इसके विकास पर अस्‍थायी रूप से रोक लगाने की मांग की है.

Also Read: ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन ने मानी AI से खतरे की बात! कहा- सरकार का नियंत्रण जरूरी