दिग्‍गज दवा कंपनी सिप्‍ला के प्रोमोटर्स बेच सकते हैं बड़ी हिस्‍सेदारी; ₹2,637 करोड़ की डील!

मार्च तक हमीद परिवार के पास 33.47% इक्विटी थी, जिसमें से ज्यादातर हिस्सेदारी यूसुफ ख्वाजा हमीद (18.68%) के पास थी.

Source: BQ Prime

जेनेरिक दवा बनाने वाली कंपनी सिप्ला (Cipla Ltd.) के प्रोमोटर्स बुधवार को ब्‍लॉक डील में कंपनी में 2.53% तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं. ब्लूमबर्ग न्यूज ने टर्मशीट का हवाला देते हुए बताया कि प्राइस रेंज 1,289.5-1,357.35 रुपये प्रति शेयर तय की गई है.

ये राशि कुल मिलाकर 316 मिलियन डॉलर या करीब 2,638 करोड़ रुपये है. कोटक सिक्योरिटीज इस सेल के लिए ब्रोकर है.

बता दें कि मार्च तक हमीद परिवार के पास 33.47% इक्विटी थी, जिसमें से ज्यादातर हिस्सेदारी यूसुफ ख्वाजा हमीद (18.68%) के पास थी.

कैसा रहा है कंपनी का परफॉर्मेंस?

मार्च तिमाही में सिप्ला का प्रॉफिट साल-दर-साल (Y-o-Y) 79% बढ़कर 931.9 करोड़ रुपये हो गया. ब्लूमबर्ग का अनुमान 868 करोड़ रुपये का था.

वहीं कंपनी का रेवेन्‍यू 7.4% बढ़कर 6,163.2 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के दक्षिण अफ्रीका कारोबार का रेवेन्‍यू लोकल करेंसी के लिहाज से 26% बढ़ा, जबकि उत्तरी अमेरिका और भारत के बाजारों में क्रमशः 11% और 7% की बढ़ोतरी हुई.

कंपनी का R&D इन्‍वेस्‍टमेंट 444 करोड़ रुपये (सेल का 7.2%) है, जो प्रोडक्‍ट फाइलिंग और डेवलपमेंट एफर्ट्स की बदौलत Y-o-Y 19% ज्‍यादा है.

दवा निर्माता कंपनी सिप्‍ला ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 13 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड भी घोषित किया है.