कोका कोला (Coca Cola) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ अपनी पार्टनरशिप को रिन्यू किया है. कंपनी ने ये डील आठ साल तक के लिए बढ़ाई है. ये अब साल 2031 तक जारी रहेगी. समझौते में अलग-अलग क्रिकेट फॉर्मेट में ICC पुरुष और महिलाओं के इवेंट शामिल हैं. इनमें ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप, ICC टी-20 वर्ल्ड कप और ICC चैंपियन ट्रॉफी शामिल हैं.
2019 में किया था समझौता
कोका कोला ने 2019 में ICC के साथ समझौते पर साइन किया था. इससे कंपनी के ब्रैंड्स क्रिकेट गवर्निंग बॉडी के एक्सलूसिव नॉन-एल्कहोलिक बेवरेज पार्टनर्स बन गए हैं. डील में ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019, टी-20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट्स शामिल हैं.
इसके साथ ये समझौता ICC के किसी एक ब्रैंड के साथ सबसे लंबे करारों में से एक बन गया है. कुल मिलाकर ये डील 13 साल से ज्यादा समय के लिए है. इस पार्टनरशिप के दौरान हर साल एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय पुरुष और महिला इवेंट होगा. इसके साथ हर दो साल में एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप होगी.
ICC ने क्या कहा?
ICC के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अनुराग दहिया ने इस समझौते को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि 'अमेरिका और वेस्ट इंडीज में पुरुषों के टी-20 वर्ल्ड कप और बांग्लादेश में महिलाओं का एडिशन करीब है. ऐसे में हम अप्रत्याशित ग्लोबल ग्रोथ और एंगेजमेंट के लिए तैयार हैं. ये पार्टनरशिप न केवल क्रिकेट के विस्तार के बारे में बताती है, बल्कि ये दुनियाभर में हमारे फैंस के अनुभव को बढ़ाने के लिए इनोवेटिव अवसर भी देती है.'
ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप इंडिया 2023 के दौरान थम्स अप और लिम्का स्पोर्ट्स एक्सलूसिव बेवरेज और स्पोर्ट्स ड्रिंक पार्टनर थे. कोका कोला का दुनियाभर के बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स के साथ लंबा सहयोग रहा है.
ओलंपिक्स के साथ उसका आठ दशक पुराना और FIFA, T20 वर्ल्ड कप के साथ 40 साल से ज्यादा का संबंध है.