दूरसंचार क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा घट रही है : सुनील मित्तल

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में एकीकरण की वजह से प्रतिस्पर्धा घट रही है. भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने विश्व आर्थिक मंच भारत आर्थिक सम्मेलन के मौके पर अलग से बातचीत में संवाददाताओं से कहा कि कंपनी को दूरसंचार क्षेत्र में दबाव पर उच्चस्तरीय अंतर मंत्रालयी समिति तथा सरकार की रिपोर्ट का इंतजार है.

सुनील मित्तल

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में एकीकरण की वजह से प्रतिस्पर्धा घट रही है. भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने विश्व आर्थिक मंच भारत आर्थिक सम्मेलन के मौके पर अलग से बातचीत में संवाददाताओं से कहा कि कंपनी को दूरसंचार क्षेत्र में दबाव पर उच्चस्तरीय अंतर मंत्रालयी समिति तथा सरकार की रिपोर्ट का इंतजार है.

मित्तल ने कहा, ‘‘हमें अंतर मंत्रालयी समूह (आईएमजी) और दूरसंचार आयोग की रिपोर्ट का इंतजार है.’’

यह भी पढ़ें : Airtel इस साल डिजिटल बुनियादी ढांचे में करेगी 20,000 करोड़ रुपये निवेश

दूरसंचार क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा की स्थिति के बारे में मित्तल ने कहा कि ‘प्रतिस्पर्धा घट रही है.’’
VIDEO: भारतीय मानसिकता पर सुनील मित्तल


क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा की वजह से शुल्क दरें काफी निचले स्तर पर आ गई थीं. (IANS)

लेखक NDTVKhabar News Desk