FMCG कंपनियों को नोटिस जल्द! उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक्सपायरी डेट नियमों के उल्लंघन पर जांच का दायरा बढ़ाया

CCPA मैंडेटरी लेबलिंग नॉर्म्स के कथित उल्लंघन पर FMCG कंपनियों को नोटिस भेज सकता है.

Source: Company Website

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक्सपायरी डेट नियमों के उल्लंघन पर जांच का दायरा बढ़ा दिया है. कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेटर CCPA मैंडेटरी लेबलिंग नॉर्म्स के कथित उल्लंघन पर FMCG कंपनियों को नोटिस भेज सकता है.

क्या है मामला?

ई-कॉमर्स पर बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स पर 'बेस्ट बिफोर' डेट डिस्प्ले करने के बारे में नॉन-कंप्लायंस की शिकायतें मिली हैं. इसमें अमूल, पतंजलि, HUL, हल्दीराम, डाबर सहित 7 कंपनियों के खिलाफ शिकायत मिली है.

इससे पहले, CCPA ने इसी तरह के मामले में 11 क्विक कॉमर्स कंपनियों को नोटिस भेजे थे इस मामले को लेकर NDTV प्रॉफिट ने इन कंपनियों से संपर्क किया लेकिन अभी तक जवाब नहीं मिला है.

क्विक कॉमर्स कंपनियों को नोटिस जारी

PTI के मुताबिक, कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेटर CCPA ने कई क्विक कॉमर्स कंपनियों को मैंडेटरी प्रोडक्ट डिस्क्लोजर का पालन करने में विफल रहने के लिए नोटिस जारी किया है. ये जानकारी एक टॉप अधिकारी ने दी है.

CCPA की मुख्य आयुक्त निधि खरे ने PTI को बताया कि केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने कंपनियों को नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया है. हालांकि उन्होंने इसमें शामिल विशिष्ट फर्मों के नाम बताने से इनकार कर दिया है.

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने पहले संकेत दिया था कि वो डिजिटल कॉमर्स में उपभोक्ता हितों की रक्षा के व्यापक प्रयासों के तहत इन नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है.