Budget 2022: तैयार माल पर आयात शुल्क में वृद्धि चाहते हैं उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता

उद्योग ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत विशिष्ट अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) तथा परियोजनाओं के स्थानीयकरण के लिए भी प्रोत्साहन की मांग की है.

आगामी बजट में तैयार माल के आयात पर सीमा शुल्क में बढ़ोतरी की उम्मीद है.

घरेलू उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उद्योग को आगामी बजट में तैयार माल के आयात पर सीमा शुल्क में बढ़ोतरी की उम्मीद है. उद्योग का मानना है कि इससे आयात को हतोत्साहित करने में मदद मिलेगी. उद्योग ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत विशिष्ट अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) तथा परियोजनाओं के स्थानीयकरण के लिए भी प्रोत्साहन की मांग की है. उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरण विनिर्माता संघ (सिएमा) ने कहा कि करीब 75,000 करोड़ रुपये का उद्योग कुछ ऐसे फैसलों की उम्मीद कर रहा है जो घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा दें. संघ के अध्यक्ष एरिक ब्रेगेंजा ने कहा, ‘‘स्थानीय विनिर्माताओं को और प्रोत्साहन देने के लिए कलपुर्जों और तैयार माल के बीच पांच प्रतिशत की शुल्क भिन्नता होनी चाहिए. इससे विनिर्माताओं को अत्यावश्यक प्रोत्साहन मिलेगा और भारत में विनिर्माण आधार तैयार करने में मदद मिलेगी.''

आयकर छ्रट की सीमा 2.5 लाख से बढ़ने की उम्मीद  : सर्वेक्षण में सामने आई राय

सिएमा ने आने वाले पांच साल के लिए एलईडी उद्योग के लिहाज से कर संरचना की रूपरेखा तैयार करने को भी कहा है ताकि निवेश और नीतिगत हस्तक्षेप की उचित योजना तैयार की जा सके.

ब्रेगेंजा ने कहा कि उद्योग को उम्मीद है कि सरकार एयर कंडीशनर पर माल एवं सेवा कर घटाकर इसे 18 प्रतिशत पर लाएगी. इसके अलावा उद्योग ने टेलीविजन (105 सेंमी स्क्रीन वाले) पर भी कर घटाने की मांग की गई.

Budget 2022: कोरोना का असर, Hospitality उद्योग ने सरकार से की ऋण स्थगन की मांग

गोदरेज अप्लायंसेज में कारोबार प्रमुख और कार्यकारी उपाध्यक्ष कमल नंदी ने कहा, ‘‘एयर कंडीशनर अब भी कर के 28 फीसदी के सबसे ऊंचे दायरे में आता है. हम उम्मीद करते हैं कि इसे 18 प्रतिशत के कर दायरे में लाया जाएगा.''

Video : इस बजट सत्र में क्रिप्टो बिल की उम्मीद कम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार गिरावट के साथ खुला; निफ्टी 24,300 के नीचे, फाइनेंस, बैंक में बिकवाली
2 UK General Election Results: ब्रिटेन में बड़ी हार की ओर ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी, लेबर पार्टी के कीर स्‍टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री
3 Remembering Rakesh Jhunjhunwala: भारत की ग्रोथ स्‍टोरी में झुनझुनवाला का था अटूट विश्वास, रमेश दमानी बोले- 30 मिनट में डील डन कर सकते थे राकेश
4 Income Tax Return: तुरंत निपटाएं ये काम, रिटर्न भरने के बाद सीधे खाते में आ जाएगा रिफंड
5 HDFC Bank Q1 Update: डिपॉजिट ग्रोथ फ्लैट, ग्रॉस एडवांसेज घटे, ऊंचे CD रेश्यो ने बढ़ाई चिंता