देश में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) की क्रांति लाने वाले UPI के खाते में कई और इनोवेशन जुड़ गए हैं. अभी तक आप QR कोड या मोबाइल नंबर के जरिए UPI पेमेंट कर रहे हैं, लेकिन अब आप बोलकर भी UPI पेमेंट कर पाएंगे.
Hello! UPI लॉन्च
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांता दास ने मुंबई में चल रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के कुछ प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया. इनमें से एक प्रोडक्ट है Hello! UPI.
ये प्रोडक्ट यूजर्स को ऐप्स, टेलीकॉम कॉल और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइसेज के जरिए वॉयस-इनेबल्ड UPI पेमेंट करने में सक्षम करेगा. मतलब ये कि आप वॉयस कमांड के जरिए भी UPI पेमेंट कर सकेंगे. NPCI ने बताया कि अभी ये प्रोडक्ट सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ही है, मगर जल्द ही इसको कई दूसरी भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा.
बिलपे कनेक्ट (BillPay Connect) यूजर्स को को फोन कॉल पर अपने बिलों का भुगतान करने की इजाजत देगा, ये भारत बिलपे (Bharat BillPay) के शुरू किए गए नेशनलाइज्ड बिल पेमेंट नंबर के जरिए किया जाएगा. ग्राहक इस नंबर पर कॉल कर सकेंगे और वॉयस-इनेबल्ड कमांड के जरिए या अपने फोन पर अंक दबाकर UPI का इस्तेमाल करते हुए पेमेंट कर सकेंगे.
NPCI ने कई और प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए
NPCI के मुताबिक - इसके अलावा, भुगतान साउंडबॉक्स डिवाइसेज के जरिए फिजिकल कलेक्शन सेंटर्स पर किए गए बिल पेमेंट के लिए इंसटैंट वॉयस कन्फर्मेशन हो जाएगा. इस कदम का मकसद ग्राहकों और कलेक्शन सेंटर्स दोनों को अतिरिक्त सुरक्षा और भरोसे की भावना पैदा करना है'
इसके अलावा रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास ने UPI पर क्रेडिट लाइन, UPI Lite X और टैप एंड पे जैसे पेमेंट विकल्पों को भी लॉन्च किया. UPI पर एक क्रेडिट लाइन से बैंक पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को प्री-अप्रूव्ड लोन दे सकेंगे. ग्राहक तुरंत ही क्रेडिट ले सकेंगे और इन फंड्स का इस्तेमाल अपनी खरीदारी के लिए UPI भुगतान करने में कर सकेंगे.