December Aviation Data: घरेलू पैसेंजर ट्रैफिक में 6% की ग्रोथ; इंडिगो टॉप पर

जनवरी-दिसंबर 2024 के दौरान घरेलू एयरलाइनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 16.13 करोड़ थी, मासिक आधार पर ये 8.19% की ग्रोथ है.

Source: Canva

नागर विमानन महानिदेशालय यानी DGCA ने दिसंबर महीने का एयर ट्रैफिक डेटा जारी किया है. DGCA के आंकड़ों के मुताबिक, बीते दिसंबर महीने में कुल घरेलू हवाई ट्रैफिक 1.49 करोड़ रहा, जो नवंबर 2024 में 1.43 करोड़ की तुलना में 4.2% अधिक है.

साल-दर-साल तुलना में पिछले महीने हवाई ट्रैफिक में 8.19% की ग्रोथ हुई, जबकि दिसंबर 2023 में ये 1.38 करोड़ था. जनवरी-दिसंबर 2024 के दौरान घरेलू एयरलाइनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 16.13 करोड़ रही है, मासिक आधार पर ये 8.19% की ग्रोथ है.

इंडिगो का मार्केट शेयर बरकरार

दिसंबर का महीना घरेलू एयरलाइंस के लिए काफी अच्छा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक इंडिगो का मार्केट शेयर बढ़कर 64.4% हो गया है. नवंबर में ये 63.6% था. एयर इंडिया का मार्केट शेयर 26.4% हो गया है. स्पाइसजेट का मार्केट शेयर बढ़कर 3.3% हुआ (MoM) है. अकासा एयर का मार्केट शेयर घटकर 4.6% हो गया है.

हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ी

जनवरी से लेकर नवंबर तक कुल घरेलू यात्रियों की संख्या बढ़कर 16.13 करोड़ हो गई है . घरेलू यात्रियों की संख्या में सालाना आधार पर 6.12% की बढ़ोतरी हुई है. भारत में 157 एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट और वाटरड्रोम का संचालन होता है. 2025 के अंत तक, ऑपरेटेड एयरपोर्ट की संख्या बढ़कर 200 होने का अनुमान है.

दिसंबर में फ्लाइट के ऑन-टाइम परफॉरमेंस में गिरावट आई. इंडिगो का OTP सबसे अधिक 73.4% रहा, उसके बाद एयर इंडिया (67.6%), अकासा एयर (62.7%), स्पाइसजेट (61.5%) और एलायंस एयर (55.6%) का स्थान है. ये आंकड़े चार मेट्रो एयरपोर्ट - दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई और हैदराबाद के हैं. पिछले साल दिसंबर में शेड्यूल्ड डोमेस्टिक कैरियर्स की कुल फ्लाइट कैंसलेशन रेट 1.07% थी.

Also Read: July Aviation Data: इंडिगो टॉप पर कायम, एयर इंडिया का मार्केट शेयर घटा; 3 लाख से ज्‍यादा पैसेंजर्स क्‍यों रहे परेशान?

दिसंबर एविएशन डेटा

  • एयर पैसेंजर ट्रैफिक में 6.12% की ग्रोथ (YoY)

  • इंडिगो का मार्केट शेयर बढ़कर 64.4% हुआ (MoM)

  • स्पाइसजेट का मार्केट शेयर बढ़कर 3.3% हुआ (MoM)

  • एयर इंडिया का मार्केट शेयर बढ़कर 26.4% हुआ (MoM)

  • अकासा एयर का मार्केट शेयर घटकर 4.6% हुआ (MoM)