दिल्ली HC से विराट कोहली को झटका, रेस्टोरेंट को कॉपीराइट वाले गाने बजाने से रोका

इन गानों में फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड का कॉपीराइट है. PPL ने आरोप लगाया कि One8 Commune ने बिना जरूरी लाइसेंस लिए कॉपीराइट वाली रिकॉर्डिंग को प्ले किया है.

Photo: Instagram/Virat Kohli

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi HC) ने हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) की रेस्टोरेंट और कैफे चैन One8 Commune को कुछ गानों को बजाने से रोकते हुए अंतरिम आदेश जारी किया है. इन गानों का कॉपीराइट (Copyright) फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड के पास है. PPL ने आरोप लगाया कि One8 Commune ने बिना जरूरी लाइसेंस लिए कॉपीराइट वाली रिकॉर्डिंग को प्ले किया है.

रेस्टोरेंट की तरफ से कोर्ट में क्या कहा गया?

इसके जवाब में One8 Commune ने कोर्ट को भरोसा कि वो PPL से लाइसेंस लिए बिना कोई कॉपीराइट रिकॉर्डिंग नहीं प्ले करेंगे. उसने दावा किया कि उनकी कॉपीराइट वाली रिकॉर्डिंग्स की लिस्ट उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध है. ये इस तरह का कोई पहला झगड़ा नहीं है. इससे पहले भी कोर्ट के सामने इस तरह के मामले सामने आए हैं.

कोर्ट ने पाया कि फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस के पास उसकी रिकॉर्डिंग्स के इस्तेमाल को कंट्रोल करने का अधिकार है. खासतौर पर जब इन गानों का कमर्शियल फायदे के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए लाइसेंस के बिना इन गानों के इस्तेमाल को कॉपीराइट का उल्लंघन माना जाता है.

कोर्ट ने जिक्र किया कि म्यूजिक रिकॉर्डिंग में कॉपीराइट का उल्लंघन बंद स्पेस में होता है. इसलिए कंपनी ने इसका खुद पता लगाना मुश्किल होता है, जब तक कि उसके ध्यान में इसे नहीं लाया जाता.

कॉपीराइट के उल्लंघन को रोकने के लिए एक्शन

लगातार उल्लंघन को देखते हुए कोर्ट ने प्री-लिटिगेशन मीडिएशन से इनकार कर दिया और इस बात पर जोर दिया कि आगे चलकर कॉपीराइट के उल्लंघन को रोका जाना चाहिए, जिससे कंपनी को तुरंत राहत मिले.

मामले को 15 जनवरी 2024 को ज्वाइंट रजिस्ट्रार (जुडिशियल) के सामने रखा जाएगा. इस दौरान मामले में शामिल पार्टियां आधिकारिक तौर पर इसे मान सकती हैं या इनकार कर सकती हैं. इसके बाद मामले की कोर्ट के सामने सुनवाई होगी जहां अदालत फैसला लेगी.

Also Read: शाहरुख से विराट तक, क्यों गायब हुआ सेलिब्रिटीज का ट्विटर ब्लू टिक?