DGCA Aviation Data: अप्रैल में घरेलू पैसेंजर ट्रैफिक सबसे कम, 64% मार्केट शेयर के साथ इंडिगो का दबदबा

जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच कुल 5.75 करोड़ यात्रियों ने हवाई यात्राएं कीं.

Source: NDTV

DGCA ने बुधवार को अप्रैल 2025 के एयर ट्रैफिक के आंकड़े जारी किए हैं. इस महीने डोमेस्टिक पैसेंजर एयर ट्रैफिक में सालाना आधार पर 9.87% और मंथली 8.45% की ग्रोथ हुई है.

आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच कुल 5.75 करोड़ यात्रियों ने हवाई यात्राएं कीं.

इंडिगो का दबदबा

घरेलू मार्केट में इंडिगो (Indigo) का एकतरफा दबदबा बरकरार है. इंडिगो अब भी घरेलू एविएशन सेक्टर का किंग है. इंडिगो का मार्केट शेयर अप्रैल में 64.1% पर आ गया है. एयर इंडिया का लोकल पैसेंजर मार्केट शेयर अप्रैल में 27.2% रहा है. जबकि मार्च महीने में ये 26.7% था. इस महीने अकासा एयर का लोकल पैसेंजर मार्केट शेयर 5% है. ये मार्च में भी इतना ही था. स्पाइसजेट के मार्केट शेयर में 2.6% रहा है अगर मार्च महीने की बात करें तो ये 3.3% था.

मंथली पैसेंजर ग्रोथ - 2025

अप्रैल- 8.45%

मार्च- 8.79%

फरवरी- 11.04%

जनवरी- 11.28%

Also Read: अकासा एयर पर DGCA ने की कड़ी कार्रवाई, पायलटों की ट्रेनिंग में गड़बड़ी पर दो अधिकारियों को किया निलंबित

प्रमुख एयरलाइंस का मार्केट शेयर-

  • इंडिगो: अप्रैल- 64.1%, मार्च- 64%

  • आकासा एयर: अप्रैल- 5%, मार्च- 5%

  • एयर इंडिया: अप्रैल- 27.2%, मार्च- 26.7%

  • स्पाइसजेट: अप्रैल- 2.6%, मार्च- 3.3%

कैंसिलेशन रेट

अप्रैल 2025 के लिए शेड्यूल्ड घरेलू एयरलाइनों का ओवरआल कैंसिलेशन रेट 0.64% रहा है. अप्रैल के दौरान शेड्यूल्ड घरेलू एयरलाइनों को कुल 910 यात्री-संबंधी शिकायतें मिली. इस महीने में प्रति 10,000 यात्रियों पर शिकायतों की संख्या लगभग 0.64 रही है.