दिग्गज दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने कुछ प्रकार के कैंसर के इलाज के लिये भारत में औषधि हार्वीक्टा पेश किये जाने की आज घोषणा की. हार्वीक्टा (ट्रास्तुजुमाब) का उपयोग प्रारंभिक स्तन कैंसर, मेटास्टैटिक स्तन कैंसर (स्तन कैंसर का चौथा चरण) और मेटास्टैटिक गैस्ट्रिक कैंसर (अमाशय का कैंसर) के इलाज के लिये किया जाता है.
ADVERTISEMENT
यह भारत में रोचे की हरसेप्टिन का बायोसिमिलर है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि यह दवा 150 एमजी और 440 एमजी में उपलब्ध है.