रेड्डीज ने कैंसर के इलाज के लिये भारत में पेश की हर्वेसेटा

दिग्गज दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने कुछ प्रकार के कैंसर के इलाज के लिये भारत में औषधि हार्वीक्टा पेश किये जाने की आज घोषणा की. हार्वीक्टा (ट्रास्तुजुमाब) का उपयोग प्रारंभिक स्तन कैंसर, मेटास्टैटिक स्तन कैंसर (स्तन कैंसर का चौथा चरण) और मेटास्टैटिक गैस्ट्रिक कैंसर (अमाशय का कैंसर) के इलाज के लिये किया जाता है.

प्रतीकात्मक फोटो

दिग्गज दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने कुछ प्रकार के कैंसर के इलाज के लिये भारत में औषधि हार्वीक्टा पेश किये जाने की आज घोषणा की. हार्वीक्टा (ट्रास्तुजुमाब) का उपयोग प्रारंभिक स्तन कैंसर, मेटास्टैटिक स्तन कैंसर (स्तन कैंसर का चौथा चरण) और मेटास्टैटिक गैस्ट्रिक कैंसर (अमाशय का कैंसर) के इलाज के लिये किया जाता है. 

यह भारत में रोचे की हरसेप्टिन का बायोसिमिलर है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि यह दवा 150 एमजी और 440 एमजी में उपलब्ध है.

लेखक Bhasha