Byju's ने बोर्ड मेंबर्स के इस्तीफे की खबर का किया खंडन, कहा- ये सिर्फ अटकलबाजी

कंपनी ने बयान में बताया कि संगठन के भीतर कोई भी डेवलपमेंट या बदलाव आधिकारिक चैनल और अनाउंसमेंट के माध्यम से साझा किया जाता है.

(Source: Company Website)

Byju's ने बोर्ड के तीन अहम सदस्यों के इस्तीफे से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन कर दिया है. कंपनी ने औपचारिक रूप से बयान जारी कर इस बात से इनकार कर दिया है.

'खबर पूरी तरह से अटकलों पर आधारित'

Byju's के प्रवक्ता ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Peak XV's के GV रविशंकर, प्रोसस के रसेल ड्रिडेनस्टॉक और चैन जकरबर्ग के विवियन वू ने इस्तीफे दे दिए हैं. लेकिन ये खबर पूरी तरह से अटकलबाजी है.

Also Read: Byju’s के कर्जदाता बातचीत को राजी लेकिन ठुकराया सबके साथ अलग बैठक का प्रस्ताव

उथल-पुथल से गुजर रही है Byju's

कंपनी ने बयान में बताया कि संगठन के भीतर कोई भी डेवलपमेंट या बदलाव आधिकारिक चैनल और अनाउंसमेंट के माध्यम से साझा किया जाता है.

दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बोर्ड के तीन सदस्यों के इस्तीफे को लेकर खबर प्रकाशित हुई, जिसके बाद कंपनी का खंडन आया है. Byju's के बोर्ड में Byju रवीन्द्रन, उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ और उनके भाई रिजु रवीन्द्रन भी शामिल हैं.

ये रिपोर्ट्स ऐसे वक्त में आई हैं जब एडटेक कंपनी पिछले 12 महीनों से उथल-पुथल से गुजर रही है, Byju's पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा भी पड़ा था. कंपनी कोर्ट में भी लेंडर्स से केस लड़ रही है. इसके साथ वित्तीय नतीजों में देरी और फंडिंग भी अधर में लटकी हुई है.

Also Read: Byju's में मुश्किलों का दौर जारी, 1,000 कर्मचारियों की छंटनी