FY24 में सोशल मीडिया प्लेटफार्म X का भारत में आय, मुनाफा 90% घटा

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, स्टैंडअलोन वित्तीय विवरणों में X के मुनाफे में भी गिरावट देखने को मिली है.

Source : X/@elonmusk

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (Formerly Twitter) की FY24 में वित्तीय स्थिति खराब रही है. पिछले साल की तुलना में रेवेन्यू और मुनाफे में लगभग 90% की गिरावट आई है.

ट्विटर कम्युनिकेशंस प्राइवेट, जिसे एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद अब X के नाम से जाना जाता है, ने वित्त वर्ष 23 में 207.7 करोड़ रुपये की तुलना में 21.1 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग रेवेन्यू दर्ज किया है. इसमें 90% की गिरावट देखने को मिली है.

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, स्टैंडअलोन वित्तीय विवरणों में X के मुनाफे में भी गिरावट देखने को मिली है. ये 30.4 करोड़ रुपये से घटकर FY24 में सिर्फ 3.1 करोड़ रुपये रह गया. अधिग्रहण के बाद X ने भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या में लगभग 90% की कटौती करने के बाद आय और मुनाफे में बड़े पैमाने में गिरावट आई है.

Also Read: AI लिंक्‍ड क्राइम के खिलाफ सरकार की एडवायजरी, सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स को चेतावनी

भारत में X के केवल 12 कर्मचारी हैं. कर्मचारियों पर इसका खर्च 6.2 करोड़ रुपये रहा हैं जो कि FY23 के 130.1 करोड़ रुपये से 95% कम है.

रेवेन्यू और मुनाफे में ये गिरावट वेरिफिकेशन को मोनेटाइज करने के बावजूद आई है. ये वेरिफिकेशन ब्लू टिक पहले प्रॉमिनेंट पब्लिक अकाउंट को मुफ्त में दिया जाता था. X के आंकड़ों को देखकर नहीं लगता है कि कंपनी जल्द अपनी वित्तीय स्थिति ठीक कर पाएगी. दिलचस्प है कि देश में लगभग 2.5 करोड़ यूजर्स बेस के बावजूद मस्कने भारत को एक छोटे बाजार में बदल दिया गया है.

Also Read: सैटेलाइट स्पेक्ट्रम एलोकेशन की बहस में कूदे मस्क, समझ लीजिए पूरा मामला