एलन मस्क (Elon Musk) की स्टारलिंक (StarLink) को दूरसंचार मंत्रालय से लाइसेंस मिल गया है. न्यूज एजेंसी PTI ने बताया है कि एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में सैटकॉम सर्विसेज के लिए लाइसेंस मिल गया है.
स्टारलिंक दूरसंचार विभाग (DoT) से लाइसेंस हासिल करने वाली तीसरी कंपनी है. DoT ने भी इसकी पुष्टि की है कि स्टारलिंक को लाइसेंस मिल गया है. स्टारलिंक को 7 मई को लेटर ऑफ इंटेंट मिला है.
DoT की तरफ से स्टारलिंक को ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाय सैटेलाइट (GMPCS) परमिट भी दिया गया है. स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट के बाद कंपनी को सुरक्षा शर्तों सहित सभी अनुपालन सरकार के पास जमा कराने होंगे.
बताया जा रहा है कि कंपनी को इसके लिए आवेदन करने के 15-20 दिनों में ट्रायल स्पेक्ट्रम दिया जाएगा.
इस सप्ताह की शुरुआत में दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने NDTV प्रॉफिट को दिए इंटरव्यू में बताया था कि भारत स्टारलिंक जैसे सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को देश में काम करने की अनुमति देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.