मस्क की कंपनी SpaceX की भारत में एंट्री, एयरटेल ने स्टारलिंक हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए कंपनी से किया करार

कंपनी ने बताया कि उसने भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा स्टारलिंक लाने के लिए एलन मस्क के SpaceX के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

Source : Company Website/Canva

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) की भारत में एंट्री हो रही है. स्टारलिंक हाई-स्पीड इंटरनेट (Starlink Satellite Internet) को भारत में लाने के लिए भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने SpaceX के साथ करार किया है. कंपनी ने एक्ससेंज फाइलिंग में बताया कि उसने भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा स्टारलिंक लाने के लिए एलन मस्क के SpaceX के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

रायटर्स के मुताबिक, SpaceX की स्टारलिंक लंबे समय से भारत में लॉन्च करना चाहती थी. हाल के महीनों में अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो के साथ इस बात पर टकराव हुआ कि देश को सैटेलाइट सर्विस के लिए स्पेक्ट्रम कैसे देना चाहिए. भारत सरकार ने मस्क का पक्ष लिया है कि स्पेक्ट्रम आवंटित किया जाना चाहिए और इसकी नीलामी नहीं की जानी चाहिए. हालांकि स्टारलिंक का लाइसेंस आवेदन अभी भी समीक्षाधीन है.

Also Read: NDTV वर्ल्ड समिट: सुनील भारती मित्तल ने बताया एयरटेल की ग्रोथ के लिए उनका प्लान

एयरटेल ने एक बयान में कहा कि SpaceX और एयरटेल व्यावसायिक ग्राहकों को स्टारलिंक इक्विपमेंट और सर्विसेज देने के लिए सहयोग करेंगे. साथ ही स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और दूरदराज के क्षेत्रों में कनेक्शन भी देंगे. दोनों कंपनियां एयरटेल नेटवर्क के विस्तार और बढ़ने में मदद के लिए स्टारलिंक के तरीकों पर भी विचार करेंगी, जबकि SpaceX देश में एयरटेल के ग्राउंड नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य क्षमताओं का उपयोग करेगी.

ये घोषणा भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाशिंगटन में एलन मस्क से मुलाकात के कुछ सप्ताह बाद की गई है, जहां उन्होंने अंतरिक्ष, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी.