पेट्रोल पर अब लागत से ज्यादा लग रहा है टैक्स, आम आदमी की कट रही है जेब

6 तारीख को पेट्रोल पर 1 रुपये 60 पैसे तो डीजल पर 40 पैसे प्रति लीटर की एक्साइज डयूटी बढ़ा दी गई है, जिससे पेट्रोल डीजल के दाम फिर चढ़ गए हैं।

प्रतीकात्मक फोटो

आम आदमी की जेब काटकर सरकार पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ोत्तरी से अपनी तिजोरी भर रही है। 6 तारीख को पेट्रोल पर 1 रुपये 60 पैसे तो डीजल पर 40 पैसे प्रति लीटर की एक्साइज डयूटी बढ़ा दी गई है, जिससे पेट्रोल डीजल के दाम फिर चढ़ गए हैं।  

इसके सीधे मायने ये भी हैं कि देश में पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स और ड्यूटी तेल की लागत से ज्यादा हो गई हैं। पेट्रोल पर एक साल में पांच बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के कारण ऐसा हुआ है। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 60 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर हो गई है, जिसमें 31 रुपये 20 पैसे टैक्स और एक्साइज ड्यूटी के हैं।

डीजल की कीमत 45 रुपये 93 पैसे प्रति लीटर है, जिसमें 17.45 रुपये टैक्स और एक्साइज़ ड्यूटी के हैं। इस साल पेट्रोल पर एक्साइज़ ड्यूटी 9 रुपये 35 पैसे और डीजल पर 6 रुपये 90 पैसे बढ़ाई गई है। एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने का फायदा आम लोगों को नहीं मिल रहा है।

लेखक Reported by NDTVindia