DMart में खपाया जा रहा था नकली घी, फूड सेफ्टी विभाग ने रेड मार जब्‍त किया 490 लीटर माल

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम एक ग्राहक की शिकायत पर जयपुर के अपेक्स सर्किल मालवीय नगर स्थित डी मार्ट पहुंची और जांच शुरू की.

Source: NDTV Rajasthan

देश के फेमस सुपर मार्केट चेन डी मार्ट (D Mart) में नकली घी बेचे जाने का मामला सामने आया है. राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम ने डी मार्ट स्टोर के गोदाम से नकली घी के पैकेट बरामद किए हैं. सरस और प्रो वैदिक ब्रांड के घी के ये पैकेट स्टोर में बेचने के लिए रखे थे, जबकि कई सारे पैकेट पहले ही बेचे जा चुके थे.

NDTV राजस्‍थान की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्‍यमंत्री के आदेश पर राज्‍य भर में 'शुद्ध आहार-मिलावट पर वार' कैंपेन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के सुपरविजन और अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा पंकज ओझा के नेतृत्व में कर्रवाई की गई.

490 लीटर नकली घी जब्‍त

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम एक ग्राहक की शिकायत पर अपेक्स सर्किल मालवीय नगर स्थित डी मार्ट पहुंची और जांच शुरू की. टीम में खाद्य सुरक्षा विभाग के कई कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे. अधिकारियों ने डी मार्ट स्टोर के गोदाम से सरस का 40 लीटर और प्रो वैदिक ब्रांड का 450 लीटर घी जब्त किया है.

जांच में क्‍या पाया गया?

जांच के दौरान सरस घी के एक ही बेच नंबर और एक ही सीरीज के कई सारे घी की पैकिंग मौजूद थी. सरस डेयरी के क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर और एनालिस्ट को बुलाकर के जांच कराई गई तो पाया गया कि सारा घी फर्जी था और नकली था. डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा डी मार्ट को सप्लाई किए गए घी में अक्षरों के बीच में इस नकली पैकेट को रखकर के सप्लाई किया गया था. इसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर के यहां विश्वकर्मा में टीम पहुंची.

विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया कुकर खेड़ा के पास खंडेलवाल एंड कंपनी सीकर रोड पर एक एक सरस के कार्टून में कई नकली सरस घी के पैकिंग बरामद किए गए. मौके पर सरस डेरी के प्रतिनिधि को बुलाया गया, जिन्होंने घी के नकली होने की पुष्टि की. इस दौरान नकली घी सीज किया गया और सैंपल लिए गए.

अगले आदेश तक बिक्री पर रोक

D मार्ट पर पाए गए हरियाणा के घी, जिसकी शिकायत मिली थी, वो प्रो वैदिक घी सरकारी लैब में नकली और घटिया पाया गया. D मार्ट के एरिया सेल्स मैनेजर को उनके जयपुर के सारे स्टोर्स और वेयरहाउस में रखे प्रोवेदिक घी और सरस घी का स्टॉक लेकर बताने और अगले आदेश तक नहीं बेचने को कहा गया है. 40 लीटर नकली सरस घी भी सीज कर सरस डेरी के हवाले किया गया है.

जरूर पढ़ें
1 Milk Price Hike: अमूल और मदर डेयरी के बाद पराग दूध भी हुआ महंगा, 2 रुपये/लीटर बढ़ गए दाम
2 तीसरी बार डोभाल बने NSA; मिजो शांति समझौते से लेकर म्यांमार तक अंजाम दिए ऑपरेशन
3 Modi 3.0: नड्डा बने स्वास्थ्य मंत्री, सिंधिया को टेलीकॉम, तो पीयूष गोयल को मिली कॉमर्स मिनिस्ट्री
4 Rajasthan Lok Sabha Election Results: राजस्‍थान में BJP नहीं लगा पाई क्‍लीन स्‍वीप की हैट्रिक, 25 में से 11 सीटें ले गया I.N.D.I.A