जिंदल पॉली फिल्म्स की सब्सिडियरी कंपनी के नासिक प्लांट में लगी आग; कामकाज आंशिक रूप से बाधित

समाचार एजेंसी IANS ने शुरुआती रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि ऐसी संभावना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है.

Source: IANS

महाराष्ट्र के नासिक में जिंदल पॉली फिल्म्स (Jindal Poly Films Ltd.) की सहायक कंपनी की ओर से ऑपरेट किए जा रहे प्लांट में बुधवार को आग लग गई, जिससे अस्थायी रूप से इसका कामकाज प्रभावित हुआ है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में ये सूचना दी है.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक जिंदल पॉली फिल्म्स के इस प्लांट में आग रात को करीब 1:00 बजे लगी. इसमें बताया गया कि आग लगने की वजह से प्लांट के एक हिस्से में उत्पादन के काम पर अस्थायी रूप से असर पड़ा है. एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि इस प्लांट के लिए पर्याप्त बीमा कवरेज है और बीमा कंपनी को पहले ही सूचना दे दी गई है. नुकसान कितना हुआ है, इसका आकलन समय आने पर किया जाएगा.

IANS के मुताबिक मुंबई-नासिक हाईवे पर मुंडेगांव में स्थित जिंदल कंपनी में कल रात 1 से 1:30 बजे के बीच आग लगी. आग गेट नंबर 4 के पीछे लगी और तेजी से फैल गई. आग लगने की वजह से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. समाचार एजेंसी IANS ने शुरुआती रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि ऐसी संभावना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है.

बता दें कि जिंदल पॉली फिल्म्स लिमिटेड देश की प्रमुख पैकेजिंग फिल्म निर्माता कंपनियों में से एक है. यह कंपनी कई तरह की प्लास्टिक फिल्म्स और पैकेजिंग मटेरियल बनाती है, जिनका इस्तेमाल विभिन्न इंडस्ट्रीज में होता है.