फ्लिपकार्ट ने खत्म किया वर्क फ्रॉम होम, अब हफ्ते में 5 दिन जाना होगा ऑफिस

अमेजॉन और मीशो ने पहले ही अपने कर्मचारियों के लिए घर से काम करने के विकल्प को वापस ले लिया है.

Source : Company Website

कोरोना महामारी के दौर में शुरू की गई फ्लिपकार्ट (FlipKart) की वर्क फ्रॉम होम (WFH) पॉलिसी अब पूरी तरह खत्म हो गयी है.

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने कथित तौर पर अब सभी कर्मचारियों को हफ्ते में 5 दिन ऑफिस से काम करने का निर्देश दिया है.

ये बदलाव धीरे-धीरे लागू किया जाएगा और सभी डिपार्टमेंट्स और लेवल्स पर लागू किया जायेगा.

वर्क फ्रॉम होम खत्म

ऑफिस से काम करने का आदेश पहली अप्रैल से प्रभावी हो गया है. सभी कर्मचारियों को ईमेल में सभी वर्किंग डे पर ऑफिस आने के लिए कहा गया है.

ईमेल में कहा गया कि हम पिछले एक साल से हेडक्वार्टर में धीरे-धीरे ऑफिस वापसी की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इससे टीमों के बीच बातचीत, तालमेल और सहयोग बेहतर हुआ है. हमारा लक्ष्य नए और मौजूदा कर्मचारियों के बीच कम्युनिटी की भावना को और मजबूत करना है और सभी को एक साझा उद्देश्य की ओर फोकस करना है.

बता दें, फ्लिपकार्ट ने सबसे पहले सीनियर एम्प्लॉइज को ऑफिस बुलाना शुरू किया था। लेकिन अब ये अनिवार्यता सभी के लिए लागू कर दी गई है.

अमेजॉन और मीशो ने पहले ही अपने कर्मचारियों के लिए घर से काम करने के विकल्प को वापस ले लिया है. फ्लिपकार्ट का ये निर्णय ऐसे समय में आया है जब भारत का ई-कॉमर्स सेक्टर तेजी से बदल रहा है और क्विक कॉमर्स जैसे नए सेगमेंट तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

फ्लिपकार्ट ने नवंबर 2024 में फ्लिपकार्ट मिनट्स के साथ भारत में क्विक कॉमर्स सेगमेंट में शामिल होने के लिए कमर कस ली है. शुरुआत में बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली-NCR में इसका संचालन किया जाएगा.

मिनट्स अब जेप्टो, स्विगी इंस्टामार्ट, बिग बास्केट नाउ और ब्लिंकिट के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा - ये ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो लंबे समय से ऑपरेशन में हैं और इसकी बाजार में अब बड़ी उपस्थिति है.