देश की प्रतिष्ठित आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ने के लिए ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट ने मुंबई के डब्बा वालों से हाथ मिलाया है, जिससे कि ग्राहकों को बेहतर ढंग से सामानों की डिलिवरी की जा सके।
ADVERTISEMENT
फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अमेजन जैसी ई-कामर्स कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच कंपनी को इस गठबंधन से काफी मदद मिलेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, 'डब्बा वाले 120 साल से अधिक समय से टिफिन बाक्स की डिलीवरी के पेशे में हैं। लागत कम रखने के लिए बिना किसी कागजी कार्रवाई या प्रशासनिक ढांचे के कैसे काम किया जाय, इसको लेकर वे हमारे लिए प्रेरणा के महान स्रोत हैं।'