देश में Foxconn की बड़े निवेश की तैयारी, कहा- $2 बिलियन का इन्वेस्टमेंट तो शुरुआत है

फॉक्सकॉन के चेयरमैन न इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा कि भारतीय बाजार के लिए सकारात्मक माहौल है.

Source: Hon Hai Precision website

ताइवान की दिग्गज टेक कंपनी फॉक्सकॉन के चेयरमैन Young Liu ने कहा कि भारत में कई बिलियन डॉलर का निवेश तो महज एक शुरुआत है. उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार के लिए सकारात्मक माहौल है. ग्रुप की दूसरी तिमाही की इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस कॉल में उन्होंने ये जानकारी दी.

Liu ने कहा कि भारत में फॉक्सकॉन (Foxconn) के करीब नौ कैंपस हैं. उन्होंने बताया कि इन जगहों का कुल साइज फुटबॉल के 500 मैदानों के बराबर होगा. उनका कहना था कि हमारे पास भारत में 30 से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं, जिनका बिजनेस साइज सालाना 10 बिलियन डॉलर है.

भारत पर कंपनी की नजर

उनके मुताबिक, पिछली दो क्वाटर्ली कॉल के दौरान भारत का सवाल आता रहा है. ये मुझे बताता है कि इस बाजार के लिए सकारात्मक माहौल है. उन्होंने आगे जोड़ा, 'मैंने ये पहले भी कहा है कि इस साल हमारा कैपेक्स पिछले साल से ज्यादा बढ़ेगा, आउटलुक बदला नहीं है. '

Liu ने कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा कि पिछले साल फॉक्सकॉन का सालाना रेवेन्यू 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा था. उन्होंने कहा कि भारत के मार्केट साइज की नजर से और अगर हम पूरी तरह यहां अपनी योजनाओं को लागू कर सकते हैं, तो कई बिलियन डॉलर का निवेश सिर्फ शुरुआत है.

अगले 5 साल के दौरान 2 बिलियन डॉलर का निवेश

इससे पहले उन्होंने CNBC TV-18 से कहा था कि फॉक्सकॉन, जो ऐप्पल की सबसे बड़ी सप्लायर्स में एक है, वो भारत को एक अहम बाजार और मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर देख रही है. उन्होंने कहा कि वो देश में अगले 5 साल के दौरान 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश करेगी. मई में, उसने तेलंगाना में नई इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए आधारशिला रखी थी और करीब 4,500 करोड़ रुपये निवेश की प्रतिबद्धता जताई थी.

Also Read: Foxconn के अधिकारियों ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, राज्य में निवेश पर हुई चर्चा