स्मार्टफोन फ्रीडम 251 : 6 करोड़ बुकिंग, लेकिन फोन मिलेगा 25 लाख को

नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स द्वारा लॉन्च किए गए दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 का रजिस्ट्रेशन बंद हो चुका है। कंपनी में फ्रीडम 251 के लिए 6 करोड़ रजिस्ट्रेशन हुए। कंपनी इनमें से सिर्फ 25 लाख लोगों को ही फोन उपलब्ध कराएगी।

नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स द्वारा लॉन्च किए गए दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 का रजिस्ट्रेशन बंद हो चुका है। कंपनी में फ्रीडम 251 के लिए 6 करोड़ रजिस्ट्रेशन हुए। कंपनी इनमें से सिर्फ 25 लाख लोगों को ही फोन उपलब्ध कराएगी। 6 करोड़ की जगह केवल 25 लाख लोगों को यह क्यों दिया जाएगा यह बताने के लिए कंपनी का फोन अब कोई उठा नहीं रहा है। कंपनी इसका चयन कैसे करेगी यह भी पता नहीं है। इस बारे में कंपनी ने ऐसी किसी नीति की कोई घोषणा पहले नहीं की थी। कंपनी के फोन सोमवार सुबह से व्यस्त हैं या उपलब्ध कराए गए फोन आईवीआर पर ले जा रह हैं लेकिन जवाब के लिए कोई सफलता नहीं मिली है।

तमाम लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों है कि कंपनी सभी लोगों को फोन उपलब्ध नहीं करा रही है। इससे आशंका का बाजार गर्म हो रहा है। कंपनी ने फ्रीडम251डॉटकॉम पर खरीदारों से रजिस्टे्रशन करवाया है। रजिस्ट्रेशन होने के 48 घंटे के भीतर कंपनी आपके ई-मेल आईडी पर भुगतान का लिंक भेजने की बात कही थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। सोमवार तक भी मेल नहीं भेजे गए हैं।
 

शुरू से ही तमाम विसंगति का शिकार हैं लोग
कंपनी रिंगिंग बेल्स के लिए खतरे की घंटियां बजने लगी हैं
सोमैया की शिकायत पर जांच के आदेश
सबसे सस्ता फोन कहा जाने वाला फ्रीडम-251 विभिन्न कारणों से वैश्विक स्तर पर सुखिर्यों में है। आरोप है कि कंपनी ने जो फोन दिखाया है, यह प्रतिद्वंद्वी कंपनी एडकॉम का हैंडसेट है। साथ ही हैंडसेट पर चिन्ह हैं, वे वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल से मिलते-जुलते हैं।
कंपनी की सफाई
रिंगिंग बेल्स के अध्यक्ष अशोक चड्ढ़ा ने स्पष्ट किया, 'वह एक नमूना या प्रोटोटाइप हैंडसेट दिखाना चाहते थे कि कंपनी का हैंडसेट कैसा होगा, यह उनका अंतिम उत्पाद नहीं है।' उन्होंने कहा, 'समय की कमी और यह देखते हुए कि इसे सीमित लोगों को नमूने के तौर पर दिया जाएगा, हमने कदम उठाया है। हम यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि जो अंतिम 'फ्रीडम 251' होगा, वह भारत में विनिर्मित (एसेंबल) होगा और इसी तरह का होगा। उसमें कोई बदलाव नहीं होगा।'
मेक इन इंडिया अभियान का परिणाम
पढ़ें फोन के बारे में
कंपनी के बारे में