जंक फूड पर कर लगाने की FSSAI के एक्सपर्ट पैनल ने की सिफारिश

एफएसएएसआई ने दवा, पोषण जैसे क्षेत्रों तथा नामी गिरामी मेडिकल अनुसंधान एवं अकादमिक संस्थानों के आहार विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया था.

जंक फूड पर कर लगाने की FSSAI के एक्सपर्ट पैनल ने की सिफारिश (प्रतीकात्मक फोटो)

खाद्य नियामक एफएसएसएआई के एक विशेषज्ञ पैनल ने बहुत ही ज्यादा प्रसंस्करित खाद्यों और चीनी की अधिक मात्रा वाले पेयपदार्थों पर अतिरिक्त कर लगाने और बच्चों के चैनलों एवं टीवी पर बच्चों के शो के दौरान उनके विज्ञापन पर पाबंदी लगाने की सिफारिश की है.

‘वसा, चीनी और नमक (एफएसएस) का उपभाग एवं भारतीय जनसंख्या पर उसके प्रभाव’ विषय पर ग्यारह सदस्यीय पैनल की रिपोर्ट में अस्वास्थ्यकर खाद्य उत्पादों का उपभोग कम करने तथा कैंसर एवं मधुमेह जैसे रोगों का बोझ कम करने के उपाय सुझाए गए हैं.

एफएसएएसआई ने दवा, पोषण जैसे क्षेत्रों तथा नामी गिरामी मेडिकल अनुसंधान एवं अकादमिक संस्थानों के आहार विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया था.
 

लेखक Bhasha