बांग्लादेश को होगी बिजली सप्लाई, गौतम अदाणी ने PM शेख हसीना को सौंपा गोड्डा पावर प्लांट

2017 में पावर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत, 25 सालों तक गोड्डा पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति की जाएगी.

Source: twitter/Gautam Adani

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी ने गोड्डा पावर प्लांट के पूरी क्षमता से चालू होने के बाद आज ढाका में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की.

गोड्डा USCTPP अदाणी समूह का पहला ट्रांसनेशनल पावर प्रोजेक्ट है. ये भारत का भी ऐसा पहला ट्रांसनेशनल पावर प्रोजेक्ट है, जहां भारत में स्थित किसी प्लांट से उत्पादित 100% बिजली दूसरे देश को सप्लाई की जा रही है.

मुलाकात के बाद गौतम अदाणी ने एक ट्वीट कर कहा, '1600 MW के अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल गोड्डा पावर प्लांट के हैंडओवर और पूरी क्षमता से चालू होने पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करने का सौभाग्य मिला. मैं भारत और बांग्लादेश की प्रतिबद्ध टीमों को सैल्यूट करता हूं, जिन्होंने कोविड में भी बहादुरी दिखाते हुए रिकॉर्ड साढ़े तीन साल में प्लांट को पूरा कर दिया.'

12 जुलाई को पूरा हुआ था डिपेंडेबल कैपेसिटी टेस्ट

अदाणी पावर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) ने 12 जुलाई को गोड्डा प्लांट में डिपेंडेबल कैपेसिटी टेस्ट पूरा किया है. बांग्लादेश के साथ हुए पावर पर्चेज एग्रीमेंट (PPA) में डिपेंडेबल कैपेसिटी टेस्ट एक अनिवार्यता है, प्लांट की दोनों यूनिट द्वारा इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई शुरू करने के 6 घंटे बाद तक ये टेस्ट किया गया.

बता दें 2017 में हुए करार के मुताबिक भारत से बांग्लादेश ग्रिड तक ट्रांसमिशन लाइन के जरिए 25 सालों तक बांग्लादेश को इस प्लांट से बिजली आपूर्ति की जाएगी.

गोड्डा प्लांट से मिलने वाली इलेक्ट्रिसिटी का बांग्लादेश पर काफी सकारात्मक असर होगा. ये बिजली वहां उत्पादित होने वाली महंगी और लिक्विड फ्यूल की बिजली की जगह लेगी.

अदाणी पावर लिमिटेड, कई क्षेत्रों में दखल रखने वाले अदाणी समूह का हिस्सा है. अदाणी पावर लिमिटेड, भारत में सबसे बड़ा प्राइवेट थर्मल पावर प्रोड्यूसर है. कंपनी के गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 15,210 MW की कैपेसिटी के थर्मल पावर प्लांट हैं.

Also Read: धारावी को रीडेवलप करेगा अदाणी ग्रुप, प्रोजेक्ट को महाराष्ट्र सरकार ने दी मंजूरी