अदाणी ग्रुप ने की हिंडनबर्ग रिपोर्ट से हुए नुकसान की भरपाई; गौतम अदाणी बोले- 'जिस तूफान ने परीक्षा ली, उसी ने हमारी ग्रोथ तेज की'

बीते साल जो चुनौतियां आईं, उससे ग्रुप का संकल्प और मजबूत ही हुआ है. आगे असीमित-असाधारण संभावनाएं हैं. अदाणी ग्रुप आज पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है: गौतम अदाणी

Photo: Adani Group

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी का मानना है कि ग्रुप के सामने असाधारण संभावनाएं मौजूद हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के झटके के बाद वापसी करने वाले ग्रुप का सर्वश्रेष्ठ आना फिलहाल बाकी है.

एनुअल रिपोर्ट में गौतम अदाणी ने कहा, 'ग्रुप के सामने बीते साल जो चुनौतियां आई थीं, उससे ग्रुप का संकल्प और मजबूत ही हुआ है. ग्रुप के सामने आगे असीमित संभावनाएं हैं और मैं आपको ये बता सकता हूं कि अदाणी ग्रुप आज पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है.'

हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी ग्रुप पर दोतरफा हमला किया था, इसके तहत ग्रुप को वित्तीय और राजनीतिक मोर्चों पर निशाना बनाया गया था.

अदाणी ने आगे कहा, 'लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा ग्रुप को दी गई क्लीन चिट से ग्रुप की ऑपरेशनल एक्सीलेंस और पारदर्शी डिस्क्लोजर्स के लिए प्रतिबद्धता साफ हो गई, ये बात ना केवल बड़ी रेटिंग एजेंसियों द्वारा, बल्कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स द्वारा भी सही ठहराई गई. जिस तूफान ने हमारी परीक्षा ली, वही हमारी मजबूती की वजह बना.'

उन्होंने आगे कहा, 'ये महज बिजनेस बनाने के बारे में नहीं है. ये राष्ट्र निर्माण के बारे में है. हम करके दिखाएंगे! अभी हमारा सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है.'

बता दें ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने हिंडनबर्ग रिसर्च अपने पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है. इसके अलावा अदाणी ग्रुप के 10 लिस्टेड स्टॉक्स में से 5 अब हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के पहले के स्तर पर पहुंच चुके हैं.

अदाणी ग्रुप का प्रदर्शन

अदाणी ग्रुप के Ebitda में 45% का उछाल आया है और ये 82,917 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसके चलते मुनाफे में 70.8% का उछाल आया है और ये रिकॉर्ड 40,129 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में अच्छे प्रदर्शन के चलते ग्रुप में लिक्विडिटी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है और कैश बैलेंस 59,791 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Also Read: अदाणी ग्रुप पर FT की रिपोर्ट को महेश जेठमलानी ने किया खारिज, कहा दावों में कोई दम नहीं

जरूर पढ़ें
1 Gautam Adani Birthday Special: बाकी उद्योगपतियों से कितने अलग हैं गौतम अदाणी, किन खूबियों ने बनाया निवेशकों का चहेता?
2 Adani Enterprises' 32nd AGM 2024: रीन्युएबल एनर्जी, सीमेंट और धारावी में लिखेंगे नई कहानी, कॉपर में बनेंगे आत्मनिर्भर; गौतम अदाणी ने लक्ष्यों को किया और ऊंचा
3 Adani Enterprises 32nd AGM: कोई भी चुनौती अदाणी ग्रुप की नींव को कमजोर नहीं कर सकती, शॉर्ट सेलर के हमले पर बोले गौतम अदाणी
4 Adani Enterprises' 32nd AGM 2024: गौतम अदाणी का शेयरधारकों को संबोधन - ग्रुप का FY24 में जोरदार प्रदर्शन, भविष्य में और बड़े लक्ष्यों का भरोसा