सरकार ने भारत के Q4 FY25 GDP डेटा शुक्रवार को जारी कर दिए हैं. FY2024-25 की चौथी तिमाही में भारत GDP ग्रोथ Q4 तिमाही में 7.4% रही है. जबकि अनुमान 6.8% का था.
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष के लिए GDP ग्रोथ रेट के आंकड़े जारी किए हैं.
ब्लूमबर्ग इकोनॉमिस्ट के मुताबिक, चौथी तिमाही में GDP में 6.8% की ग्रोथ का अनुमान है. जबकि GVA ग्रोथ 6.4% आंकी गई है.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2024-25 में 6.5% की ग्रोथ हुई. FY 2024-25 की चौथी तिमाही में रियल GDP ( 7.4%) और नॉमिनल GDP (10.8%) से बढ़ने का अनुमान है.
कोटक महिंद्रा बैंक की चीफ इकोनॉमिस्ट उपासना भारद्वाज ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के GDP आंकड़े हमारी उम्मीदों से थोड़े ज्यादा हैं. लेकिन मोटे तौर पर सरकार के पहले के अनुमान के अनुरूप हैं, जबकि GVA अनुमान 6.8% पर कमजोर बना हुआ है.
चौथी तिमाही में इंडस्ट्रीज की ग्रोथ (YoY)
कृषि सेक्टर ग्रोथ 5.4% रही
माइनिंग सेक्टर ग्रोथ 2.5% रही
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ग्रोथ 4.8% रही
कंस्ट्रक्शन सेक्टर ग्रोथ 10.8% रही
सर्विस सेक्टर ग्रोथ की ग्रोथ 7.3% रही
प्राइवेट फाइनल कंजप्शन एक्सपेंडिचर (PFCE) ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 7.2% की ग्रोथ रेट दर्ज की है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में ये 5.6% थी.
ग्रॉस फिक्स्ड कैपिटल फार्मेशन (GFCF) ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 7.1% की ग्रोथ रेट और वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 9.4% की ग्रोथ रेट दर्ज की है