जोमैटो (Zomato Ltd.) की क्विक कॉमर्स आर्म ब्लिंकिट (Blinkit) ने अपने ग्राहकों को 10 मिनट के भीतर स्मार्टफोन और फीचर फोन उपलब्ध कराने के लिए शाओमी (Xiaomi) और नोकिया (Nokia) के साथ साझेदारी की है.
ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए पोस्ट में कहा कि ये सेवा दिल्ली-NCR, मुंबई और बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में शुरू की जा रही है.
EMI पर फोन खरीदें, कोई चार्ज नहीं!
ढींडसा ने पोस्ट में कहा, 'रेडमी 13 5G, रेडमी 14C, आईफोन 16 और नोकिया 105 पहले से ही ब्लिंकिट ऐप पर एवलेबल हैं. ग्राहक इनमें से ज्यादातर फोन पर No-Cost EMI का लाभ भी उठा सकते हैं.
10 मिनट में लैपटॉप, प्रिंटर
इस महीने की शुरुआत में, ब्लिंकिट ने लेनोवो, जेब्रोनिक्स और HP सहित प्रमुख गैजेट ब्रैंड्स के साथ अपनी पार्टनरशिप की घोषणा की, जिससे कि लैपटॉप, मॉनिटर और प्रिंटर सिर्फ 10 मिनट में डिलीवर किए जा सकें. ये सेवा वर्तमान में दिल्ली-NCR, पुणे, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और लखनऊ में शुरू की गई है.
इससे पहले 2 जनवरी को, ब्लिंकिट ने गुरुग्राम में एक क्विक रेस्पॉन्स एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है. पांच एंबुलेंस के साथ शुरू हुई सेवा का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में विश्वसनीय इमरजेंसी चिकित्सा सहायता की चुनौतियों का समाधान करना था. बाद में अन्य शहरों में भी इसका विस्तार किया जाएगा.