Haldiram's की बढ़ी डिमांड, 76% हिस्सेदारी खरीदने के लिए इन विदेशी कंपनियों ने दिया ऑफर

विदेशी निवेशकों के एक ग्लोबल कंसोर्शियम ने हल्दीराम में $8.5 बिलियन की हिस्सेदारी खरीदने के लिए ऑफर दिया है.

Source: Facebook/haldiramsofficial

भारत की स्नैक्स चेन में एक बड़ा नाम हल्दीराम (Haldiram's) अब विदेशी निवेशकों को भी लुभा रहा है. विदेशी निवेशकों के एक ग्लोबल कंसोर्शियम ने हल्दीराम में $8.5 बिलियन की हिस्सेदारी खरीदने के लिए ऑफर दिया है.

विदेशी निवेशकों के इस ग्लोबल कंसोर्शियम में शामिल प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone), अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) और सिंगापुर की GIC ने बीते हफ्ते हल्दीराम स्नैक्स फूड में 76% हिस्सेदारी खरीदने के लिए आवेदन किया है.

हालांकि, हल्दीराम और ग्लोबल कंसोर्शियम ने इस पर अभी सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

हल्दीराम का बिजनेस

वैसे तो सब जानते हैं कि हल्दीराम भारत में स्नैक्स फूड चेन का बड़ा हिस्सा है. कंपनी दिल्ली और नागपुर से फूड और पैकेज्ड स्नैक्स बिजनेस में काम करती है.

हल्दीराम फूड्स का इंटरनेशनल हिस्सा नागपुर के पास है, वहीं हल्दीराम स्नैक्स की जिम्मेदारी दिल्ली के पास है. दोनों इकाइयां मर्जर करके कंपनी हल्दीराम स्नैक्स फूड नाम की नई इकाई बनाने वाली हैं. कंपनी इस समय 80 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट्स बेचती है.

कंपनी के फाइनेंशियल्स

हल्दीराम के नागपुर सेक्शन ने FY22 में 3,622 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया था. वहीं, दिल्ली सेक्शन ने FY22 में 5,248 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था.

ऐसा पहली बार नहीं है कि हल्दीराम को खरीदने के लिए आवेदन किया गया हो. वेंचर कैपिटलिस्ट फर्म जैसे बेन कैपिटल, वॉरबर्ग पिनकस और जनरल अटलांटिक ने भी इसके अधिग्रहण का प्रयास किया था.

Also Read: ‘हल्दीराम’ में मेजोरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत नहीं कर रहे : टाटा कंज्यूमर प्रोउक्ट्स