Go First की दोबारा ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी तेज, मुंबई से टेस्ट फ्लाइट ने भरी उड़ान

बीती 3 मई से गो फर्स्ट ने अपने ऑपरेशन्स को बंद कर दिया था. अब DGCA से मंजूरी मिलने के बाद की टेस्टिंग.

Source: Twitter/Go First

गो फर्स्ट (Go First Airline) एक बार फिर उड़ान भरने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. कंपनी की टेस्ट फ्लाइट ने 25 जुलाई को मुंबई हवाई अड्डे (Mumbai Airport) से उड़ान भरी है. VT-WGD नाम की इस फ्लाइट में एयरबस ए-320 नियो एयरक्रॉफ्ट का यूज किया गया था.

DGCA से उड़ान भरने के प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के बाद ये टेस्ट किया गया है.

130 फ्लाइट्स के साथ होगी शुरुआत

गो फर्स्ट के अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन प्रतिदिन 15-18 एयरक्राफ्ट और 130 फ्लाइट्स के साथ शुरुआत करेगी. अगले हफ्ते में इसे बढ़ाकर 22 एयरक्राफ्ट और 160 फ्लाइट्स प्रतिदिन किया जाएगा.

उड़ान के प्रस्ताव को DGCA ने दी थी मंजूरी

इससे पहले DGCA ने बताया था कि गो फर्स्ट ने 26 जून को दोबारा उड़ानें शुरू करने के लिए जो प्रस्ताव सौंपा था, DGCA ने उसका ऑडिट करने के बाद उसे स्वीकार कर लिया गया है. DGCA ने कहा कि फ्लाइट्स के ऑपरेशन एप्रूव होने के बाद ही टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी. DGCA ने फ्लाइट्स का ऑपरेशन शुरू करने के लिए तमाम शर्तें रखी हैं और ये भी कहा है कि एयरलाइन के पास ऑपरेटर सर्टिफिकेट होना जरूरी है.

बता दें गो फर्स्ट (Go First) की फ्लाइट्स 3 मई 2023 से कैंसिल थीं. एयरलाइन ने कहा था कि ऑपरेशनल वजहों से फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ रहा है.

Also Read: Go First Crisis: गो फर्स्‍ट को 1 अगस्‍त से हर महीने मिलेंगे 5 इंजन! SIAC ने P&W को दिया निर्देश