मल्टीबैगर सिगरेट कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स अगले सप्ताह अपने पहले बोनस इश्यू पर विचार करेगी. कंपनी का बोर्ड 4 अगस्त को पहली तिमाही के वित्तीय परिणामों के साथ-साथ अपने पहले बोनस इश्यू पर भी विचार करेगा.
सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी के अनुसार, प्रस्तावित बोनस इश्यू 2:1 के अनुपात में है, जिसका मतलब है कि प्रत्येक इक्विटी शेयर के बदले 2 रुपये फेस वैल्यू वाले दो नए शेयर दिए जाएंगे.
बोर्ड की योजना को मंजूरी मिलने के बाद एक्स और रिकॉर्ड तिथि के बारे में निवेशकों को जानकारी दी जाएगी. बोनस शेयर इश्यू के लिए शेयरधारकों की मंजूरी भी जरूरी होगी.
किसे मिलेगा बोनस शेयर
बोनस इश्यू उन सभी निवेशकों को दिए जाते हैं, जिनके पास एक तय तारीख तक कंपनी के शेयर होते हैं. इस तारीख को एक्स-डेट कहते हैं. इन्हें ये शेयर मुफ्त में मिलते हैं. हालांकि इससे होल्डिंग्स की कुल कीमत पर कोई असर नहीं पड़ता है. आमतौर पर कंपनियां बोनस तब देती हैं जब शेयरों की कीमत बहुत ज्यादा हो जाती है और इससे लिक्विडिटी प्रभावित होने लगती है.
बोर्ड 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए नतीजों पर भी विचार करेगा और उन पर अपनी मुहर लगाएगा.
पिछले वर्ष, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने 35 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 56 रुपये का अंतिम डिविडेंड दिया था. डिविडेंड अलावा, कंपनी ने आखिरी बार 2014 में 10 रुपये से 2 रुपये तक का स्टॉक विभाजन किया था.
गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर में रिटर्न
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर मंगलवार को 3.1% बढ़कर 8,963 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए, जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 कमजोर है. कंपनी ने पिछले 12 महीनों में 107% और इस साल अब तक 69% का रिटर्न दिया है. यही नहीं कंपनी मल्टीबैगर है, कंपनी ने पिछले 5 साल में 863% का रिटर्न दिया है. यानी निवेशकों का पैसा नौगुने से ज्यादा हो गया है