सोना हर रोज महंगा हो रहा है. इसकी कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. सोमवार यानी 21 अक्टूबर को MCX पर गोल्ड वायदा में 600 रुपये से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. सोने ने 78,340 रुपये/10 ग्राम की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है.
इस महीने सोने का दाम करीब 2,700 रुपये/10 ग्राम बढ़ा है. वहीं, MCX पर चांदी वायदा में 2,500 रुपये/किलो से ज्यादा के तेजी देखने को मिली है और चांदी वायदा इंट्राडे में 98,224 रुपये/किलो तक पहुंचा है.
सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर
MCX पर सोना वायदा में 600 रुपये से ज्यादा के तेजी
सोने ने 78340 रुपये/10 ग्राम की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ
इस महीने सोने का दाम करीब 2,700 रुपये/10 ग्राम महंगा
MCX पर चांदी वायदा में 2,500 रुपये/किलो से ज्यादा के तेजी
चांदी वायदा इंट्राडे में 98,224 रुपये/किलो तक पहुंचा
फेस्टिव सीजन में सोना महंगा
सोने की कीमतों का बढ़ना भारत के लिए लिहाज से इसलिए भी संवेदनशील हो जाता है, क्योंकि कुछ ही दिनों में शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा, साथ ही फेस्टिव सीजन भी चल रहा है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नवंबर-दिसंबर 2024 के दौरान देश में करीब 35 लाख शादियां होनी है. इस दौरान सोने की अच्छी डिमांड होगी. ऐसे में अगर सोने की कीमतें ऐसे ही बढ़ती रहीं तो नए खरीदारों के लिए सोना खरीदना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा.