Gold Rate Today : Omicron के डर के बावजूद फिसले सोना-चांदी, सिल्वर फ्यूचर 900 रुपये गिरा

Gold Price Today on 2nd December, 2021 : Omicron के डर के बावजूद बुलियन मार्केट में गिरावट दर्ज हो रही है. गुरुवार यानी 2 दिसंबर, 2021 को सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 100 रुपये के लगभग की गिरावट दिखा रहा था. गोल्ड फ्यूचर की कीमत 47,791 रुपये प्रति ग्राम दर्ज हो रही थी.

Gold Price : सोने के हाजिर और वायदा कीमतों में आई गिरावट.

Gold-Silver Price Update : कोरोनावायरस के नए वेरिएंट Omicron के डर के बावजूद बुलियन मार्केट में गिरावट दर्ज हो रही है. गुरुवार यानी 2 दिसंबर, 2021 को सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 100 रुपये के लगभग की गिरावट दिखा रहा था. गोल्ड फ्यूचर की कीमत 47,791 रुपये प्रति ग्राम दर्ज हो रही थी. इसके अलावा सिल्वर फ्यूचर तो जबरदस्त डाउन था. एमसीएक्स पर चांदी की वायदा कीमतें लगभग 1,000 रुपये गिर गई थीं. और सुबह 10.40 बजे के आसपास सिल्वर 904 रुपये या 1.47 % की गिरावट लेकर 60,556 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास चल रहा था.

अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो वहां भी यही हाल था. goldprice.org के मुताबिक, सुबह पौने 11 बजे के आसपास गोल्ड 0.35% की गिरावट पर चल रहा था. इसकी कीमत 4,282 रुपये प्रति ग्राम दर्ज हुई. यहां चांदी लगभग फ्लैट थी. सिल्वर में 0.02% की मामूली तेजी दर्ज हो रही थी और इसकी कीमत 53,924 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज हुई.

दिल्ली में टूटी थीं सोने-चांदी की हाजिर कीमतें

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 302 रुपये की गिरावट के साथ 46,848 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 81 रुपये टूटकर 61,031 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 61,112 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,812, 8 ग्राम पर 38,496, 10 ग्राम पर 48,120 और 100 ग्राम पर 4,81,200 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरेट सोना 47,120 पर बिक रहा है.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,740 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,990 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,120 और 24 कैरेट सोना 48,120 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,940 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,640 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,860 और 24 कैरेट 48,940 रुपए है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 60,700 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 60,700 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 66,300 रुपए प्रति किलो है.

लेखक NDTV Profit Desk