Gold Price Today: सोना फिर चढ़ा, MCX पर भाव ₹93,540 के करीब, जानें अपने शहर का रेट?

घरेलू बाजार में MCX पर सोने का जून वायदा में करीब 643 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली है.

Source: NDTV Profit

अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों ही बाजारों में सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने के बाद आज यानी को 13 मई 2025 को तेजी देखने को मिली है. घरेलू बाजार में MCX पर सोने का जून वायदा में करीब 643 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली है. जिसकी वजह से सोना वायदा 93,544 रुपये पहुंच गया है. वहीं, 12 मई को इंट्राडे में सोना वायदा 93,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक फिसल गया था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना वायदा 0.97% से ज्यादा चढ़ा है. कॉमेक्स पर सोने का जून वायदा करीब 31.99 डॉलर प्रति आउंस की तेजी के साथ 3,260.41 पर ट्रेड कर रहा है. इंट्राडे में इसने 3,220.12 का निचला लेवल छुआ है.

Also Read: Gold Price Today: सोना हुआ और सस्ता! MCX पर भाव 94,000 रुपये के नीचे फिसला, US-चीन के बीच बनी सहमति से दबाव

आज क्या हैं भाव?

इंडिया बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक 10 ग्राम सोने का रेट 94,060 रुपये रहा. दिल्ली में 10 ग्राम सोने का रेट 93,910 रुपये रहा. मुंबई में ये 94,080 रुपये, कोलकाता में 10 ग्राम सोना 93,950 रुपये, चेन्नई में 94,350 रुपये प्रति 10 ग्राम और बेंगलुरु में ये 94,220 रुपये के करीब था.

किस शहर में सोने का क्या रेट

  • दिल्ली में सोने का रेट 93,910 रुपये

  • मुंबई में सोने का रेट 94,080 रुपये

  • कोलकाता में सोने का रेट 93,950 रुपये

  • बैंगलुरु में सोने का रेट 94,220 रुपये

  • चेन्नई में सोने का रेट 94,350 रुपये