गूगल ने एंड्राइड यूजर्स के लिए लॉन्च किया डिजिटल वॉलेट ऐप, क्या है खासियत?

गूगल की वॉलेट सर्विस गूगल-पे से बिलकुल अलग होगी, जिसमें यूजर्स अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, गिफ्ट कार्ड को डिजिटली स्टोर कर पाएंगे.

Source : Google Website/Playstore/Canva

गूगल वॉलेट (Google Wallet) भारत में लॉन्च हो गया है. गूगल इंडिया ने इस डिजिटल वॉलेट सर्विस के बारे में जानकारी दी है. गूगल की वॉलेट सर्विस गूगल-पे से बिलकुल अलग होगी, जिसमें यूजर्स अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, गिफ्ट कार्ड को डिजिटली स्टोर कर पाएंगे.

एंड्राइड यूजर्स के लिए सर्विस लॉन्च

गूगल ने अपने वॉलेट को भारत में केवल एंड्राइड यूजर्स के लिए लॉन्च किया है. इस प्राइवेट डिजिटल वॉलेट में यूजर्स कार्ड, टिकट, पास, डिजिटल key और ID को स्टोर कर पाएंगे. यूजर्स फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स को आसानी से डिजिटली स्टोर कर पाएंगे.

Also Read: AI के दम पर गूगल की अल्फाबेट बनी $2 ट्रिलियन कंपनी!

गूगल ने अपनी वॉलेट सर्विस के लिए PVR-INOX, एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, कोच्ची मेट्रो जैसी बड़ी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है. कंपनी आने वाले दिनों में अन्य ब्रांड्स के साथ भी पार्टनरशिप करेगी.

गूगल वॉलेट कैसे करें डाउनलोड?

गूगल वॉलेट को एंड्राइड स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको गूगल Play Store पर जाना होगा. इसके बाद गूगल वॉलेट सर्च करना होगा.

गूगल का कहना है कि इसे आप सिर्फ फोन पर ही यूज कर सकते हैं. गूगल वॉलेट स्मार्टवॉच या अन्य wearables के साथ कम्पेटिबल नहीं है. ये केवल एंड्रॉइड फोन पर ही काम करेगा.

जरूर पढ़ें
1 Gemini 1.5 PRO Launch: गूगल ने लॉन्‍च किया AI पावर्ड सर्च इंजन, कमांड देते ही फाेटो बना देगी जेमिनी, फ्रॉड से भी बचेंगे!
2 GPT-4o: OpenAI ने रिलीज किया नया ChatGPT वर्जन, पहले से तेज और कम कीमत में
3 जोमैटो बताएगा मौसम का हाल! दीपिंदर गोयल ने लॉन्‍च किया 'वेदर यूनियन'; फ्री में देंगे सर्विस, क्‍या स्‍काईमेट को मिलेगी टक्‍कर?
4 Google ने दिया करोड़ों लोगों का इन्कॉग्निटो मोड डेटा हटाने का प्रस्ताव; अमेरिका में $5 बिलियन के मुकदमे में समझौते की कोशिश