तमिलनाडु में स्मार्टफोन प्रोडक्शन करेगा Google, डील पक्की

अल्फाबेट (Alphabet) ने प्रदेश में गूगल पिक्सेल (Google Pixel) असेंबल करने और फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप के साथ नई प्रोडक्शन लाइन लगाने का प्लान है.

Source: Envato

गूगल (Google) ने भारत के तमिलनाडु में स्मार्टफोन प्रोडक्शन का प्लांट लगाने का फैसला किया है. दक्षिण भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिहाज से तमिलनाडु को चुना गया है.

मामले से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी, गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने प्रदेश में गूगल पिक्सेल (Google Pixel) असेंबल करने और फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप (Foxconn Technology Group) के साथ नई प्रोडक्शन लाइन सेट अप करने का प्लान तैयार किया है. कंपनी की विंग सब्सिडियरी तमिलनाडु में ड्रोन भी असेंबल करेगी.

गूगल भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दे रहा है. इसके पहले एप्पल (Apple) भी भूराजनीतिक तनाव के चलते चीन से दूरी बना रही है. इससे तमिलनाडु को फायदा हो रहा है.

तमिलनाडु सरकार की एक टीम, जिसमें इंडस्ट्री मंत्रालय (Ministry of Industry) के TRB राजा और सीनियर एग्जीक्यूटिव्स ने अमेरिका जाकर गूगल के सीनियर मैनेजमेंट के साथ प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए बात की.

हालांकि गूगल के प्रतिनिधियों ने फिलहाल इस खबर पर प्रतिक्रिया नहीं दी है.

गूगल ने बीते साल जानकारी दी थी कि वो भारत में पिक्सेल 8 (Pixel 8) का प्रोडक्शन करेगी. हालांकि, उसने अपने प्रोडक्शन को सेट करने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी थी. एप्पल ने भी iPhone के प्रोडक्शन को शिफ्ट करके भारत में किया. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी अपनी भारत में एसेंबली लाइन स्थापित की है.

दुनियाभर के टेक्नोलॉजी के दिग्गज भारत में प्रोडक्शन करने की तरफ बढ़ रहे हैं. जहां दूसरे देशों में चुनाव हो रहे हैं, वहां भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का पोटेंशियल दम भरता है. मोदी के PLI स्कीम के चलते दुनियाभर के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर्स भारत में अपना प्रोडक्शन शुरू करने पर फोकस कर रहे हैं.

Also Read: भारत में Apple की प्रोडक्शन कैपेसिटी में होगा इजाफा, Tata ने बनाई मेगा फैक्ट्री लगाने की योजना

जरूर पढ़ें
1 Gemini: हिंदी समेत 9 भारतीय भाषाओं में लॉन्‍च हुआ Google का AI ऐप जेमिनी, ऐसे करें डाउनलोड
2 पॉलिसी लोन फैसिलिटी अब पॉलिसीहोल्डर्स के लिए अनिवार्य, IRDAI ने दी मंजूरी
3 बाइडेन और पुतिन ने भेजी नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं; UN से मालदीव तक, आ रही चुनाव में जीत की बधाई