टोल पर सरकार बड़ी राहत देने की कर रही है तैयारी! जानिए परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने क्या कहा?

नितिन गडकरी ने बताया कि उनके मंत्रालय की स्टडी पूरी हो चुकी है. जल्द ही स्कीम सामने आ जाएगी. ये स्कीम ऐसी होगी, जिससे सबको बड़ी राहत मिलेगी.

Source : Canva

इनकम टैक्स के बाद सरकार अब टोल पर भी बड़ी राहत देने वाली है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने NDTV इंडिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि सरकार जल्द ही एक ऐसी स्कीम लाने जा रही है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि उनके मंत्रालय की स्टडी पूरी हो चुकी है. जल्द ही स्कीम सामने आ जाएगी. ये स्कीम ऐसी होगी, जिससे सबको बड़ी राहत मिलेगी.

गडकरी ने बताया कि नई-नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर के प्रदूषण और ट्रैफिक की समस्या को कम करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए कई नई परियोजनाएं शुरू की जा रहे हैं.

नितिन गडकरी ने कहा, 'रेवड़ी खाने वालों की संख्या बढ़ी है, इसलिए रेवड़ी आ रही है. जनता जब तय कर लेगी कि वो मतदान रेवड़ी पर नहीं, नीतियों पर देगी, तो रेवड़ी इफेक्टिव नहीं रहेगी.'

टोल खत्म हो जाएगा या कम हो जाएगा?

इस सवाल पर कि क्या टोल खत्म हो जाएगा या कम हो जाएगा, पर नितिन गडकरी ने सस्पेंस रखा. उन्होंने कहा कि इस स्कीम की घोषणा जल्द हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार सैटलाइट बेस्ड टोल सिस्टम पर काम कर रही है. इस पर भी कुछ फैसला होगा, लेकिन ये स्कीम इससे अलग होगी. उन्होंने बताया आने वाले कुछ ही दिनों में लोगों की टोल वाली नराजगी दूर हो जाएगी.

Also Read: Rising Rajasthan: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की ₹30,000 करोड़ की 9 परियोजनाओं की घोषणा, बोले- समय से पहले काम पूरा कर पैसे भी बचाता है NHAI

5 साल के अंदर दिल्ली में एक भी डीजल बस दिखेगी नहीं

नितिन गडकरी ने कहा कि पांच साल के अंदर दिल्ली में एक भी डीजल बस दिखेगी नहीं, सारी इलेक्ट्रिक बसें चलेंगे. मेरे पास 100% ऐथनॉल पर चलने वाली गाड़ी है. टाटा, सुजुकी, महिंद्रा,सुजुकी आदि भी ऐथनॉल वीकइल ला रहे हैं. डीजल, पेट्रोल कार ट्रक-बस की कीमत

एक हो जाएगी. आने वाले समय में देश में साल में 1 लाख इलेक्ट्रिक बसें बनेंगी.

Also Read: Monthly Toll Pass: प्राइवेट गाड़ियों के लिए मंथली टोल पास लाने की तैयारी! गडकरी बोले- आम लोगों को होगी राहत, सरकार को भी घाटा नहीं